केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) आज आखिरकार यूपी पुलिस के सामने पेश हुए. बता दें कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur kheri Violence Case) केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच केन्द्रीय मंत्री के बेटे से पूछताछ में जुटी है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दूसरी बार केन्द्रीय मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर ये कहा गया था कि आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उससे पहले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी, मामले की जांच के रवैये से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पूरी तरह असंतुष्ट दिखा.
#WATCH Son of MoS Home Ajay Mishra Teni, Ashish Mishra arrives at Crime Branch office, Lakhimpur
He was summoned by UP Police in connection with Lakhimpur violence. pic.twitter.com/g6wMpHYOKr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021
8 अक्टूबर को होनी थी पेशी
इससे पहले 8 अक्टूबर को 11 बजे तक आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था लेकिन बाद में ख़बर सामने आई कि किसी वजह से आशीष की पेशी नहीं हो सकी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने ये भी पूछा था कि धारा 302 के मामले में क्या पुलिस ऐसे ही कार्रवाई करती है. बता दें कि आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है. किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके आधार पर केन्द्रीय राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग और आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई कड़ी फटकार
5 दिन बाद हुई पेशी
बड़ी बात ये है कि 3 अक्टूबर को हुई घटना के पांच दिन बाद आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की पेशी हुई है, इसमें देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है. 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होने औऱ स्टेट्स रिपोर्ट तलब किए जाने के बाद यूपी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. साथ ही घटनास्थल से यूपी पुलिस ने कारतूस भी बरामद की थी. लखीमपुर खीरी हिंसा केस में गाड़ी चढ़ाए जाने के साथ-साथ गोली चलने की बात भी सामने आई है, हालांकि पुलिस की ओर से ये स्पष्ट किया जा चुका है कि वहां गोलीबारी नहीं हुई है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4