जब भी हम किसी नदी में स्नान करने जाते है, हम ये सोचते है कि ये पूरी तरह से स्वच्छ है भी या नहीं क्योंकि भारत की नदियां अक्सर गंदी ही रहती है. जब देश में नमामि गंगे समेत कई योजनाएं नदियों को साफ करने के लिए चलाई जा रही हों उस दौर में कई नदियां पहले की तुलना में साफ हैं लेकिन नदियों का पानी अभी भी गंदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम जिस हिंदुस्तान में रहते हैं, उस हिंदुस्तान में एक ऐसी नदी भी है जो सिर्फ देश की नहीं बल्कि पूरे एशिया महादेश की सबसे साफ नदी है. जब हम किसी नदी में स्नान करने जाते हैं तो हमें साफ तौर पर नजर आता है कि उसमें कितना कचरा है फिर भी हम चाहते हैं कि काश ये पूरी तरह से साफ होती. हमारा मन सोचने लगता है कि क्या अपने देश में ऐसी कोई नदी है, जिसके पानी से उस नदी के निचली सतह को हम साफ देख सकें.
कौन सी नदी है सबसे साफ?
ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा कि भारत में भी ऐसी एक नदी है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उसके उपर नाव मानो हवा में तैर रही हो. यहां का पानी पूरी तरह से स्वच्छ है. हम बात कर रहे हैं मेघालय में स्थित उमनगोट नदी की. उमनगोट नदी को, डौकी लेक (Dawki Lake) के नाम से भी जाना जाता है.
IMAGE COURTESY: GOOGLE.COM
आपको बता दें कि उमनगोट नदी (Umngot River) न केवल भारत की बल्कि पूरे एशिया की सबसे स्वच्छ नदी मानी जाती है. नदी को देखकर लगता है कि मानो किसी नदी की तलहटी कांच की तरह पारदर्शी हो. जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते है, नदी इतनी साफ है कि नदी के अंदर जितने भी पत्थर है उनको आप आसानी से देख सकते हैं और न केवल पत्थर बल्कि बाकी चीजें भी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
देखें ये वीडियो: https://www.youtube.com/watch?v=KHTnEDuddng&list=PLcNFI_5Cgb-yqGs2f_CMKSfmq7ooyqILL
कब माना गया इस नदी को सबसे स्वच्छ?
IMAGE COURTESY: GOOGLE.COM
2013 में डिस्कवर इंडिया (Discover India) ने इस नदी को एशिया की सबसे स्वच्छ नदी (Asia’s Cleanest River) घोषित किया था. इतना ही नहीं, उमनगोट जहां से बहती है उस जगह का नाम मावलिननोंग (Mawlynnong) है, उसे भी एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा गया है. मावलिननोंग भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मेघालय में बसा एक गांव है. 2003 में मावलिननोंग जिसे ‘भगवान का अपना बाग’ (God’s Own Garden) को सबसे ‘स्वच्छ गांव’ (Asia’s Cleanest Village) का दर्जा मिला और बीते 18 सालों से स्वच्छता में यह गांव सबसे ऊपर है. यहां तक कि इस जगह की साक्षरता दर भी 100 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: गोगा महाराज की उत्पत्ति का मूल स्थान है मोक्ष पीपल
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4