Assembly Elections 2022: अगले साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी चुनाव आयोग ने कोई निर्णय नहीं लिया है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग से इन राज्यों में चुनाव को कुछ महीने टालने की अपील की थी। पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब जनवरी (Assembly Elections 2022) में फैसला होगा। चुनाव आयोग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनवरी में एक और बैठक करेगा।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं?
बता दें सोमवार को चुनाव आयोग और स्वास्थ्य विभाग की कोरोना पर वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि आज हुई इस बैठक में अभी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। इसके लिए एक बार फिर जनवरी की शुरुआत में चुनाव आयोग और स्वास्थ्य विभाग की बैठक होगी। इसको लेकर कयास भी लगाए जा रहे है कि शायद अगली बैठक के बाद चुनाव आयोग इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
इन पांच राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव:
अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इसमें देश के सबसे अधिक विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर शामिल है। ओमीक्रॉन के बाद दुनियाभर में कोरोना ने फिर रफ़्तार पकड़ ली है। ऐसे में अगले कुछ देश में कोरोना की स्थिति भी चुनाव पर असर डाल सकती है। अगर कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली तो चुनाव करवाने आयोग के लिए असंभव हो जाएगा।
चुनाव टालने आयोग के लिए बड़ी चुनौती:
बता दें चुनाव आयोग के लिए किसी भी राज्य में चुनाव टालना काफी मुश्किल भरा काम होता है। अभी तक चुनाव आयोग के रुख के अनुसार, चुनावों के स्थगन की संभावना बहुत कम है। अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव टालने से कई तरह के बड़े निर्णय लेने होंगे। जैसे, जिन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका है वहां राष्ट्रपति शासन लगाना होगा।
इसे भी पढ़े: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बजा ‘आप’ का डंका, भाजपा-कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4