Atrangi Re Review: आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे (Atrngi Re) डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की गई है, अब फिल्म को देखकर अच्छे से क्रिसमस की छुट्टियों के आनंद ले सकते है। नए साल का स्वागत खुशी और हर्षोउल्लास से करें। अतरंगी रे फिल्म की कहानी तीन किरदारों पर आधारित है, लेखक हिमांशु शर्मा और डायरेक्टर आनंद एल राय ने स्टोरी को बखूबी फिल्माया है। कहानी एकदम सीधी और सरल है किसी भी तरह का कोई मिर्च मसाला नहीं है।
#AtrangiRe is now yours to embrace. We hope you show it the same love that we made it with 🧡 Go stream it now only on @disneyplushotstar@aanandlrai @dhanushkraja @SaraAliKhan pic.twitter.com/yoriTyAA14
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 23, 2021
‘अतरंगी रे’ की कहानी है सतरंगी:
फिल्म की कहानी बिहार की संस्कृति से शुरू हो रही है, एक बड़ा परिवार है जिसमें किरदारों की अहम भूमिका है, जहां रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) की शादी जबरदस्ती करा दी जाती है। रिंकू की नानी का किरदार सीमा विस्वास निभा रही है। फिल्म में शादी के लिए दिल्ली के निवासी एक तमिल भाषी विष्णु (अभिनेता धनुष) को किडनेप करके जबरदस्ती शादी करा दी जाती है। फिल्म ‘अतरंगी रे’ की कहानी में किसी भी तरह का सस्पेंस नहीं है फिर भी कहानी बहोत दिलचस्प है। सभी किरदारों से जुड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता बल्कि ऐसे विचार आते हैं कि अब आगे क्या होगा।
आगे की कहानी में बात ऐसी है विष्णु की लव मैरेज है दो दिनों के बाद, और रिंकू भी किसी ओर से प्यार करती है। यह रिंकू किरदार ऐसा है कि शादी के लिए घर से करीब 21 बार भाग चुकी है। दोनों मिलकर तय करते है कि ऐसा तो क्या किया जाए कि हमारे रास्ते साफ हो जाएगें दोनों अपने पसंदीदा साथी के साथ रहने लगेंगे।
देखें यह वीडियो: Kangana Ranaut Vs Vidya Balan
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4