Atrangi Re फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंजतार था ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर में साउथ सुपर स्टार की कॉमेडी एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। तमिल स्टाइल में डायलॉग देते हुए एक्ट्रेस सारा से साथ नोकझोक करते नजर आ रहे है। (Atrangi Re Trailer) ट्रेलर रिलीज होते ही आधे घंटों में व्यूज 5 लाख के पार है।
It's time to feel the madness of this love story. #AtrangiRe Trailer out.https://t.co/FmR0r4FSQj @DisneyPlusHS #AtrangiReTrailer @aanandlrai @dhanushkraja @SaraAliKhan @arrahman #BhushanKumar @Irshad_Kamil #HimanshuSharma @cypplOfficial #CapeOfGoodFilms @TSeries @Ashishsverma
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2021
यहां पढ़ें: Jersey Trailer: क्रिकेटर के किरदार में शाहिद कपूर, पिता पंकज कपूर सिखाएंगे क्रिकेट
(Atrangi Re Trailer) खुश खबर यह है कि अतरंगी रे फिल्म अब आप घर बैठे देख सकते हैं क्योंकि मेकर्स अक्षय कुमार की इस फिल्म को ओटीटी प्लेसटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज करेंगें। फिल्म की कहानी बॉलीवुड म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा पर आधारित है। कल मेकर्स ने मोशन पोस्टर के जरिए किरदारों की एक झलक पेश की थी। दर्शकों ने मोशन पोस्टर को काफी पसंद किया। फिल्म को संगीत A. R. Rahman ने दिया है, निर्देशक Aanand L.Ra और लेखक Himanshu Sharma है।
अक्षय की अगली फिल्म गोरखा है भारतीय जवानों की वीर गाथा पर आधारित
फिलहाल अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म Gorkha (गोरखा) की तैयारियां कर रहे हैं। जो कि भारतीय जवानों की वीर गाथा पर आधारित है। जिसके निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान है। इस मूवी में अक्षय महान युद्धनायक जनरल इयान कार्डोजो का किरदार निभाते नजर आएंगे। जिन्होंने 1962, 1965 के युद्धों में, और विशेष रूप से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपना शौर्य दिखाया था।
देखें यह वीडियो: latest updates about Bollywood
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4