Australia vs England: टेस्ट क्रिकेट की ऐतिहासिक एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की है। एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 468 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लिश टीम 192 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में पांच मैचों (Australia vs England) की सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है। इस मैच को ड्रा करवाने के लिए इंग्लैंड के जॉस बटलर काफी संघर्ष किया। लेकिन इसके बावजूद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन:
बता दें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्टेलिया ने अपनी पहली पारी 473/9 रनों पर घोषित की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 230/9 पर घोषित करते हुए इंग्लैंड के सामने 468 रनों की बड़ी चुनौती रखी थी। मेहमान इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ पहाड़ जैसे स्कोर का सामना नहीं कर पाए और पूरी टीम दूसरी पारी में 200 रन का स्कोर भी पार नहीं कर पाई। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रने के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
बटलर का संघर्ष नहीं आया काम:
बता दें इंग्लैंड के 6 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की लगने लगी थी। लेकिन इसके बाद मैच में उस समय रोमांच आ गया, जब बटलर और वोक्स ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए काफी ढेर तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का जमकर संघर्ष किया। लेकिन वोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड की उम्मीद फिर खत्म हो गई। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। क्रिस वोक्स 97 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। बटलर ने 207 गेंदों का सामने करते हुए 26 रन बनाए।
इंग्लैंड पर मंडराया एशेज हार का खतरा:
एशेज सीरीज के पहले दो मैचों में हार के बाद अब इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है। अब इंग्लैंड पर एक हार के साथ सीरीज हार का खतरा दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भारी हो गया है। पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की फॉर्म को देखते हुए इस बार इंग्लैंड का एशेज में ऑस्ट्रेलिया 5-0 से सफाया भी कर सकती है।
इसे भी पढ़े: स्टंप की गिल्लियों की राख के लिए आमने-सामने होती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानिए पूरी कहानी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4