AUSvsNZ T20 Final: टी20 वर्ल्डकप 2021 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया। पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्वकप (AUSvsNZ T20 Final) पर कब्ज़ा किया है। इस मैच में कंगारुओं ने कीवी टीम को आठ विकेटों से मात देकर अपनी बादशाहत कायम की। दुबई के मैदान पर खेले गए इस महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 172 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। लगातार दूसरी बार क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में हार गई।
The moment which whole of Australia has been waiting for 🏆 #T20WorldCup #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/ypDqfMRWFe
— ICC (@ICC) November 14, 2021
मार्श-वार्नर के तूफ़ान में उड़ी कीवी टीम:
इस मैच का नतीजा कुछ और होता अगर मार्श-वार्नर की जोड़ी कमाल नहीं दिखाती। मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने कप्तान फिंच के जल्दी आउट होने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे मिचेल मार्श ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। मिचेल मार्श ने मात्र 50 गेंदों में 77 रनों की आतिशी पारी खेली। मार्श ने अपनी इस पारी में 6 चौके, 4 छक्के जड़े। मिचेल मार्श को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरी तरफ डेविड वार्नर ने एक बार फिर साबित किया कि क्रिकेट के मैदान पर उनसे बड़ा खिलाड़ी वर्तमान समय में कोई और नहीं है। डेविड वार्नर ने 38 गेंदों में 53 रनों की आतिशी पारी खेली।
विलियमसन ने हार कर भी दिल जीत लिया:
कीवी टीम की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम है। टीम में कई बड़े नाम शामिल नहीं थे। लेकिन उसके बावजूद भारत और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर काफी मुश्किल था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भी कड़ी टक्कर देने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन की पारी को टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन पारियों में शुमार किया गया। स्टार्क जैसे तेज़ गेंदबाज़ की जमकर कुटाई करने वाले कीवी टीम के कप्तान ने 85 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया। लेकिन उनकी टीम विश्वकप नहीं जीत पाई।
मिचेल स्टार्क सबसे खर्चीले गेंदबाज़ बने:
विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने के समान साबित हुआ। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 60 रन दिए। वो वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2012 में 4 ओवर में 54 रन दिए थे।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी मात, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4