दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली पर भगवान राम की नगरी अयोध्या आज लाखों दीयों की रोशनी से जगमग होगी. रामजन्मभूमि परिसर से लेकर राम की पैड़ी और अलग-अलग पौराणिक स्थलों पर कुल मिलाकर 9 लाख दीये जलाए जाएंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Books Of World Records) की टीम अयोध्या में आज दीपों की गिनती करेगी.
सीएम योगी ने दी दीपोत्सव की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) की बधाई भी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आस्था और आनंद की अलौकिक अभिव्यक्ति अयोध्या दीपोत्सव की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आइए लोक-मंगल और लोक-रंजन के भाव को साकार करते हुए सहयोग के दीये में सहकार की बाती को प्रज्वलित कर संपूर्ण धरा को प्रेम-प्रकाश से प्रकाशवान करें.
आस्था व आनंद की अलौकिक अभिव्यक्ति 'अयोध्या दीपोत्सव' की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइए, लोक-मंगल एवं लोक-रंजन के भाव को साकार करते हुए सहयोग के दीये में सहकार की बाती को प्रज्वलित कर सम्पूर्ण धरा को प्रेम-प्रकाश से प्रकाशवान करें।
जय श्री राम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 2, 2021
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से की ये अपील
CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ये भी लिखा है कि दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) दीप से दीप जलाने और व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने का पर्व है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारियों से एक वंचित और जरूरतमंद परिवार के साथ दीवाली मनाने की अपील की है.
Image Courtesy: Google.com
योगी सरकार में दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद से हर साल अयोध्या में दिवाली पर नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इससे पहले साल 2020 में 5 लाख 51 हजार, 2019 में 5 लाख 50 हजार, 2018 में 3 लाख 1 हजार और 2017 में 1 लाख 80 हजार दीये जलाए गए थे. साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो हर साल नए रिकॉर्ड बना रहा है.
Image Courtesy: Google.com
कलयुग में त्रेतायुगीन दीवाली का अनुभव!
बीजेपी (BJP) के ट्विटर अकाउंटर से जहां मैं अयोध्या हूं नाम से एक वीडियो शेयर किया गया है तो वहीं दीपोत्सव के साथ-साथ अयोध्या में भगवान राम की शोभा यात्रा और झाकियां निकालने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस बार की दिवाली लोगों को कलयुग में त्रैतायुग जैसी दीवाली का अनुभव देगी. राम की पैड़ी पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले इन 4 चीजों को निकाल दें घर से बाहर, वरना पड़ जाएगी गरीबी-दरिद्रता गले
अयोध्या वासियों ने जलाए थे घी के दीपक
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक त्रेतायुग में भगवान राम इसी दिन लंका पर जीत दर्ज कर अयोध्या लौटे थे, जिसकी खुशी में अयोध्या वासियों ने घी के दीपक जलाए थे और तभी से दिवाली पर दीपोत्सव की परंपरा बनी हुई है. हर साल राम की पैड़ी पर लाखों दीये जलाए जाने की शुरुआत योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से शुरू हुई जो इस साल भी एक नया रिकॉर्ड बनाएगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4