Ayushman Bharat Digital Mission: आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत अहम है। प्रधानमंत्री मोदी आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरुआत करेंगे। आयुष्मान भारत के डिजिटल मिशन से लोगों को ऑनलाइन बहुत सारी जानकारियां मिलेंगी। इस अभियान के तहत देश के हर नागरिक के पास अपना हेल्थ आईडी कार्ड होगा। इस अभियान से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी मजबूत होगी। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है।
Tomorrow, 27th September is an important day for India’s healthcare sector. At 11 AM, the Ayushman Bharat Digital Mission would be launched. This Mission leverages technology to improve access to healthcare and opens doors for new innovation in the sector. https://t.co/MkumY17Ko1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2021
हर नागरिक के लिए एक हेल्थ आईडी होगी:
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की सोमवार से शुरुआत होने जा रही है। यह दिन वैसे भी काफी महत्वपूर्ण रहा है। इस मिशन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि प्रत्येक नागरिक के पास अब उसका एक हेल्थ आईडी होगी। इससे तीन साल पहले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हुई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरे साल की वर्षगांठ मना रहा है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत करेंगे। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी जुड़ेंगे।
क्या है आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान:
– पिछले साल 15 अगस्त को पीएम मोदी ने की थी आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान की घोषणा
– आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान शुरुआती चरण में 6 केंद्र शासित प्रदेशों में है लागू
– इसके तहत नागरिकों को एक स्वास्थ्य पहचान (हेल्थ आईटी) होगी उपलब्ध
– मोबाइल एप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को देख सकेगा
– इससे चिकित्सकों/अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए व्यापार होगा आसान
– इसके माध्यम से सिर्फ एक क्लिक से उठाया जा सकेगा स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ
स्वास्थ्य पहचान कार्ड से मिलेगा बड़ा फायदा:
पीएम मोदी देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी ध्यान दे रहे है। आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान के जरिए आम जनता के साथ चिकित्सकों/अस्पतालों को बड़ा फायदा होगा। अक्सर देखा जाता है जब किसी मरीज का इलाज लंबा चलता है तो उसको अपने साथ लंबे समय तक मेडिकल रिपोर्ट्स रखनी पड़ती है। कई बार ये मेडिकल रिपोर्ट्स खो जाती है या इधर-उधर हो जाती है। इससे डॉक्टर को ये जांच फिर करवानी पड़ती है। ऐसे में इस अभियान के तहत मरीज के स्वास्थ्य संबंधी सारे डाटा एक क्लिक पर डॉक्टर के सामने आ जाएंगे। वहीं मरीज को अपने स्वास्थ्य संबंधी जांचे रखने की जरुरत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लिया नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा, एक घंटे तक किया निरीक्षण
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4