Babar Azam T20 Record: हाल ही में न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट की पूरी दुनिया में काफी किरकिरी हुई। इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आने वाले टी-20 विश्वकप में ध्यान केंद्रित करने को कहा था। अब पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam T20 Record) ने एक बड़ा कारनामा किया। आजम ने अपने टी-20 क्रिकेट में 7000 रन पुरे कर लिए है। इसके साथ ही बाबर ने विराट कोहली और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी:
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए मुख्य बल्लेबाज़ की भूमिका अदा करते है। बाबर आजम पाकिस्तान टीम के लिए संकटमोचक के रूप में जाने जाते है। अब एक बार फिर इस खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा करते हुए कोहली और गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट नैशनल टी20 कप के दौरान बाबर ने टी-20 करियर में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने मात्र 187 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया है। अगर T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7000 रन के रिकॉर्ड की बात करें तो पहले स्थान पर अब बाबर आजम का नाम है। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के खूंखार बल्लेबाज़ क्रिस गेल है, गेल ने 192 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं कोहली ने 212 पारियों में 7000 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने आजम:
वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाबर तीसरे बल्लेबाज़ बन गए है जिन्होंने 7000 रन बनाए। आजम से पहले ऐसा कारनामा शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज कर चुके है। लेकिन उन्होंने इस मुकाम के लिए बाबर की तुलना काफी अधिक पारी खेली थी। मलिक ने 259 पारियों में टी20 में 7000 रन, हफीज ने यह कारनामा 299 पारियों में किया था। गौरतलब है कि बाबर आज़म ने सदर्न पंजाब के खिलाफ मैच में 59 रन की पारी की बदौलत ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनकी पारी के दम पर बाबर की टीम यह मैच 7 विकेट जीत गई।
यह भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस पर आरसीबी की धमाकेदार जीत, हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4