बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी की तबीयत खराब हो गई है. साथ ही उन्होंने अपनी आवाज खो दी है. मीडिया में इस तरह की खबरें काफी समय से चल रही थीं. बुप्पी लाहिड़ी ने अब अपने सोशल मीडिया पर सच्चाई साझा की है. तो आइए जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई या यह सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं.
Image Courtesy: Google Image
वहीं अब बुप्पी लहरी ने प्रतिक्रिया देने वाले प्रशंसकों को सच्चाई से अवगत करा दिया है. बप्पी लहरी ने इन अफवाहों पर दुख जताया और इन सभी अफवाहों का खंडन किया है.
Image Courtesy: INSTAGRAM
बप्पी लहरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कहा, “मुझे यह जानकर दुख हुआ कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने मेरे और मेरे स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरें फैलाई हैं” प्रशंसकों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं.
ये भी पढ़ें: पति राज की रिहाई के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पहला पोस्ट, कहा हर तूफान के बाद होती हैं अच्छी चीजें
फैंस में दिखी खुशी
इस पोस्ट को देखकर बप्पी दा के फैंस खुश हैं. हर कोई अभी भी बप्पी दा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहा है. गौरतलब है कि बप्पी लहरी कोरोना से पीड़ित थे. इसके बाद वे कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे.
बप्पी दा ने सोशल मीडिया पर कोरोना की खबर साझा की थी. डिस्चार्ज होने के बाद भी बप्पी लहरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दी थी. फिर अफवाहें फैल गईं कि बप्पी दा सेहत खराब हो रही है. हालांकि अब उन्होंने खुद इन अफवाहों का खंडन किया है.
ये वीडियो भी देखें:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4