राजस्थान के बाड़मेर (Barmer Accident) में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर की ख़बर सामने आई है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है. बता दें कि यह बीते चार दिनों में तीसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले मंगलवार को एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को कुचल दिया था तो वहीं रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी.
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the accident at the Barmer-Jodhpur Highway in Rajasthan. The injured would be given Rs. 50,000 each: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 10, 2021
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बाड़मेर के पचपद्र में हुए हादसे (Barmer Accident) के संबंध में बताया जा रहा है कि पैसेंजर बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद गाड़ी में आग लग गई. मौके पर पहुंची टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#UPDATE | Total 8 dead so far in the collision between a passenger bus and a truck near Pachpadra in Rajasthan's Barmer district: SP Deepak Bhargava
— ANI (@ANI) November 10, 2021
सीएम गहलोत ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज सुनश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने इस संबंध में बाड़मेर के जिला कलेक्टर से बातचीत की है और उन्हें राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है.
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021
जोधपुर से दिल दहला देने वाली ख़बर
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur Accident) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था. जिसमें एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को कुचल दिया, इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8-10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: जैसलमेर में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
रविवार को हुई थी पांच लोगों की मौत
वहीं उससे पहले रविवार को राजस्थान के जैसलमेर से भी भीषण हादसे (Jaisalmer Accident) की ख़बर सामने आई थी. जिसमें जैसलमेर के रामगढ़-तनोट सड़क मार्ग पर तेज गति से जा रही एक अनियंत्रित कार पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4