Barwara Fort History: अरावली पर्वतों से घिरा हुआ सवाई माधोपुर का बरवाड़ा दुर्ग इन दिनों खूब चर्चा में है। ख़बरों के अनुसार जल्द ही बॉलीवुड स्टार्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इसी किले में शादी के बंधन में बंधने वाले है। अपने विराट स्वरूप और कला के लिए जाने जाना वाला यह किला राजस्थान (Barwara Fort History) के सबसे अलौकिक और विराट किलों में से एक हुआ करता था। जानते है इस दुर्ग से जुड़े कुछ ज़रूरी पहलुओं के बारे में।
राजा महाराजाओं की जीवनशैली को दर्शाता है बरवाड़ा दुर्ग:
हालही में 15 अक्टूबर को इस किले को एक होटल में बदल दिया गया था। ये भारत का पहला सिक्स सेंस (IHG) होटल में तब्दील हो गया है। इस शाही होटल में 48 शाही सुइट हैं जो आपको राजा की लाइफस्टाइल से रूबरू कराएंगे। हर रूम से बेहद सुंदर नजारे देखने को मिलते है। कहीं से ग्रामीण नजारे दिखाई देते हैं तो कहीं से अरावली रेंज के अद्भुत नजारे दिखाई देते हैं। अगर आपको इस किले के अलौकिक सौंदर्य और राजा महाराजाओं की जीवनशैली को देखना है तो आपको सकरी घुमावदार घाटियों से होकर जाने वाले रास्ते से गुजरना होगा। यहां ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थी।
शाही ठाठ बाट का प्रतीक है यह किला:
राजस्थान का प्रसिद्ध मंदिर चौथ का बरवाड़ा के सामने स्थित ये किला अपने आप में शाही ठाठ बाट का प्रतीक है। यहां का खूबसूरत दृश्य आपका मन मोह लेगा। 700 साल से भी पुराने इस किले के निर्माण के कार्य को पूरा करने में एक दशक से अधिक का समय लगा था। मौजूदा समय में इस महल की दीवारों के अंदर दो महल और कई मंदिर स्थित हैं। इस शाही होटल में 30,000 वर्ग फुट का स्पा और फिटनेस सेंटर है। जिसका आनंद यहां ठहर रहे मेहमान उठा सकते है। होटल के व्यू प्वाइंट से आप बरवाड़ा झील के कुछ लुभावने दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं। जिसे यहां रहने वाले ग्रामीण लोग बेहद पवित्र मानते हैं। यह किला रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, बाघों और कई अन्य जानवरों के बेहद नजदीक है।
7 से 12 दिसंबर के बीच होगा शादी का कार्यक्रम:
बात करें कैट और विक्की की शादी की तो फिलहाल दोनों सेलेब्स शादी की खबरों से मना कर रहे है। लेकिन बी टाउन से मिल रही अपडेट्स के अनुसार दोनों 7 से 12 दिसंबर के बीच में इसी पैलेस में सात फेरे लेंगे। इसको लेकर जयपुर की एक इवेंट कंपनी ने यहां स्थित अन्य होटलों और धर्मशाला में करीब 40 रूम बुक कराए है। ऐसे में अब बस कैट और विक्की की तरफ से ऑफिसियल ऐलान का ही इंतज़ार रह गया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में करणी माता का दिव्य मंदिर, चूहों वाली माता के नाम से है प्रसिद्ध
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4