Money Heist: सोशल मीडिया के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज़ लोगों के बीच बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन ओटीटी पर आने वाली सीरिज लोगों को नई कहानियों और किरदारों से वाकिफ कराती हैं. इसी कड़ी मे ओटीटी प्लेटफॉर्म के नेटफ्लिक्स का सबसे हिट शो मनी हाइस्ट लोगों के बीच काफी पॉपोलर हो चुका है. अब तक इस इस वेब सीरिज के चार सीजन आ चुकें हैं. जिसके हर सिजन में 8-10 के करीब एपिसोड हैं. चारों ही सीजन किसी ना किसी सस्पेंस के साथ खत्म हुए हैं इस बीच अब ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) सिरिज के फैंस के लिए 5वां सिजन भी नेटफ्लिक्स पर रिलिज होने वाला है. ये इस वेब सिरिज का आखिरी सीजन होने वाला है. इसी वजह से फैंस में इसको लेकर काफी उत्सुकता भी नजर आ रही है. ‘मनी हाइस्ट’ का यह सिजन 3 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. लेकिन इस सबके बीच सीरिज को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. ये खबर ये बताती है कि आजकल के दौर में ओटीटी (OTT ) का कितना क्रेज लोगों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है.
La Casa de Papel / Money Heist Part 5 Vol 1. premieres this Friday! Here's a rundown of the new episode titles pic.twitter.com/ucKJqL1tkB
— Netflix (@netflix) August 30, 2021
दरअसल, ‘मनी हाइस्ट(Money Heist) के 5वें सीजन के रिलीज के दिन जयपुर की एक कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को 1 दिन की छुट्टी ही दें दी है. इसकी वजह भी है क्योंकि इस शो ने महज भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रियता हासिल की है, लोगों में इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जयपुर की एक फर्म वर्वे लॉजिक ने 3 सितंबर को अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी का एलान कर दिया है. शो के स्ट्रीम होने की खुशी में कंपनी ने इस छुट्टी को ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल हॉलिडे’ का नाम देते हुए मनाने का संदेश दिया है. जयपुर की कंपनी फर्म वर्वे लॉजिक की ओर से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया गया. कंपनी के CEO अभिषेक जैन ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि इतने काम के बाद ब्रैक लेना जरुर है. साथ ही अभिषेक जैन ने कंपनी के लोगों को कोविड -19 महामारी के दौर में की गई कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद भी जताया. सोशल मीडिया द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में सीईओ (CEO) ने अपने संदेश में कहा कि “कुछ समय में ब्रेक लेना ठीक है.”
इसे भी पढ़ें: मना करने के बाद भी निभाना पड़ा कृष्णा का किरदार, जानिए ‘ऑनस्क्रीन कृष्णा’ की कहानी…
बात अगर ‘मनी हाइस्ट’ की करें, तो इस वेब सीरिज के चारों ही सिजन नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इस सीरिज का चौथा सीजन 2020 में आया था चौथे सीजन में 8 एपिसोड हैं. लेकिन अब सीजन 5 को लेकर फैंस में काफी उत्सुक देखने को मिल रहा है. नेटफ्लिक्स पर शो स्पेनिश के अलावा अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध है. अब देखना होगा कि फैंस जिसका इंतजार 1 साल से कर रहें हैं क्या वो सिरीज में देखने को मिल पाएगा या नहीं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4