कोरोना महामारी के इस समय में बहुत से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. इस दौरान सैकड़ों कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को महज एक मेल के जरिए नौकरी से निकाल दिया. ऐसे में अब अमेरिका के न्यूयॉर्क की कंपनी Better.com के सीईओ विशाल गर्ग सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके पीछे की वजह है महज तीन मिनट में विशाल गर्ग द्वारा अपनी कंपनी के 900 कर्मचारियों को निकाला जाना.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गर्ग का वीडियो
दरअसल विशाल गर्ग का ट्विटर पर 3 मिनट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे महज तीन मिनट में विशाल गर्ग ने अपनी कंपनी के 900 कर्मचारियों को जूम कॉल पर मीटिंग के लिए बुलाया और फिर जॉब से निकाल दिया. बता दें कि निकाले गए 900 कर्मचारी कुल स्टाफ का 15% है.
Holy shit bro 💀 I need to get a tik tok asap. This was coldddddddd pic.twitter.com/ZoqLDCycfn
— Arbitrage Andy (@arbitrage_andy) December 3, 2021
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका समेत कई देशों में हॉलीडे सीजन शुरु होने वाला है. ऐसे में इससे बिलकुल ठीक पहले कंपनी ने अपने 900 कर्मचारियों से किनारा कर लिया है. वहीं कंपनी कर्मचारियों को जॉब से निकालने से पहले उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी और ना ही कोई वॉर्निंग दी थी.
ये भी पढ़ें: यहां दिखी ‘अलादीन की जादूई चटाई’, कभी सड़क तो कभी पानी पर दिखाया करतब, Video देख रह जाएंगे दंग
इस बारे में कंपनी के एक स्टाफ ने वीडियो पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. इस वीडियो को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उसे महज तीन मिनट में ही पिंक स्लिप थमा दी गई. मतलब उसे जॉब से निकाल दिया गया. उसने आगे लिखा कि मार्केट बदल गया है. हमें जिंदा रहने के लिए इसके साथ ही चलना होगा. हम उम्मीद करते हैं कि मिशन को आगे भी बढ़ाएंगे.
कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों को निकालने के लिए अलग-अलग तरह के आरोप लगाए. पहले तो कहा उनका प्रोडक्शन कुछ नहीं है और फिर कहा कि आप लोग सिर्फ दो घंटे काम करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि आप लोगों को एचआर डिपार्टमेंट से मेल मिल जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2020 में विशाल गर्ग ने कर्मचारियों पर आलसी होने का आरोप लगाया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4