Bharat Band Live Update: पिछले करीब एक साल से जारी किसान आंदोलन फिर जोर पकड़ना शुरू हो गया है। किसान संगठनों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को भारत बंद (Bharat Band Live Update) का एलान किया है। किसान संगठनों ने भारत बंद के लिए 10 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे) तक का समय निर्धारित किया है। किसानों के भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। बता दें किसान पिछले साल 26 नवंबर से केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है।
दिल्ली, यूपी और हरियाणा में ज्यादा असर:
वैसे तो नए कृषि कानूनों के खिलाफ पुरे देश के किसान एकजुट है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली, यूपी और हरियाणा दिखाई दे रहा है। किसान संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद का असर कई जगह सुबह से ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, शंभू बॉर्डर को जाम कर दिया है। यहां किसान आंदोलन से जुड़े बड़े नेताओं ने अपना डेरा जमा लिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी अलर्ट पर है, ताकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।
राकेश टिकैत का बड़ा बयान:
किसान आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा किसान नेता राकेश टिकैत को होती है। अब किसानों के भारत बंद के दौरान भी राकेश टिकैत ने अपना बड़ा बयान दिया है। एंबुलेंस, डॉक्टर और आपातकालीन स्थिति में यात्रा करने वालों को जाने दिया जाएगा। हमने कहीं कोई भी रास्ता नहीं रोका है। हम केवल एक संदेश देना चाहते हैं। हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अभी अपनी दुकानें बंद रखें और 4:00 बजे के बाद खोलें। इसके साथ टिकैत ने कहा कि “देश के कृषि मंत्री रट्टू हैं। टिकैत ने कहा कि अगर सरकार कानून वापस नहीं लेगी तो हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा।
किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है
लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है
इसलिए #आज_भारत_बंद_है #IStandWithFarmers— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2021
किसानों के भारत बंद के समर्थन में उतरे राहुल गांधी:
किसानों द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद को राहुल गांधी ने भी अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है इसलिए #आज_भारत_बंद_है। इसके साथ राहुल गांधी ने हैशटैग #IStandWithFarmers का भी प्रयोग किया है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लिया नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा, एक घंटे तक किया निरीक्षण
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4