(Bhumi Pednekar) भूमि पेडनेकर सुपरहिट फिल्मों में Saand Ki Aankh, Toilet: Ek Prem Katha, Shubh Mangal Saavdhan, Web Series Lust Stories में शानदार अभिनय कर चुकी है। अब अपने नए प्रोजेक्ट में भूमि एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आएंगी, अभिनेत्री ने अगली फिल्म ‘भक्षक’ की अनाउंसमेंट की है, यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी।
‘भक्षक’ फिल्म मुजफ्फरपुर में वर्ष 2018 में हुई घटना पर आधारित है। फिल्म में किस प्रकार से एक युवा लड़की कैसे कई कठिनाइयों का सामान करते हुए आगे बढ़ती है। पूरी कहानी एक पत्रकार और सच्ची वारदात पर आधारित है। इस फिल्म में भूमि के संग अर्जुन कपूर भी लीड रोल में भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी crime-thriller ड्रामा है।
A very special film & a very special reunion. Am supremely excited to be collaborating again with two of my favourite creative powerhouses & humans. Am full of gratitude to be a part of this special, heart-touching story #RakshaBandhan@akshaykumar @aanandlrai pic.twitter.com/3dTHGv2xbe
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) June 9, 2021
यहां पढ़ें: अभिनेत्री श्रुति हसन ने किया बड़ा खुलासा, लेकिन पेरेंट्स का मिला पूरा सपोर्ट!
फिलहाल भूमि बॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग में व्यस्त है, इस फिल्म में भूमि संग अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आयेंगे। फिल्म के निर्देशक आनंद एल रॉय है। और स्क्रीन प्ले हिमांशु शर्मा द्वारा लिखा गया है। रक्षाबंधन फिल्म की शूटिंग 21 जून 2021 से शुरू हो चुकी है, जल्द ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा खबरों के मुताबिक 4 नवंबर 2021 में रिलीज़ होगी।
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्रैवल करने में काफी शौकीन हैं, अपनी बहन के साथ कई बार एन्जॉय करते नजर आती है। सोसियल मीडिया पर ट्रैवल मूमेंट की तस्वीरें दोस्तों-फैंस के शेयर करती रहती है।
देखें यह वीडियो: बॉलीवूड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4