गुजरात के निवनियुक्त श्री भूपेंद्र पटेल के नाम को मुख्यमंत्री पद के लिए चुका गया है। आज सुबह शपथ ग्रहण करने से पहले SGVP गुरुकुल पहुंचे। वहां जाकर संतों का आशीर्वाद लिया। गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने ट्वीट करके जानकारी दी राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नवनियुक्त नेता श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने अपने नेतृत्व में नई सरकार गठित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव को स्वीकार कर मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए उनको 13 सितंबर, 2021को दोपहर 2:20 बजे आमंत्रित किया।
आपकी सप्रेम शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद । https://t.co/26uKemMiBe
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 12, 2021
नवनियुक्त नेता भूपेन्द्र पटेल ने दिए जामनगर में बचाव कार्य के निर्देश:-
गुजरात के जामनगर जिले में भारी बारिश से प्रभावित 3 गांवों और जलभराव की वजह सभी लोगों को तत्काल मदद दिलाने का निर्देश दिया। और साथ ही जिला प्रशासन से बात कर निवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने और एयर लिफ्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
Heavy rains lead to floods in Khimrana village of #Jamnagar district; the administration is seeking help to prevent further loss of life and property.#Rains #floods #Gujarat @mahitijamnagar @MPJamnagaroffic pic.twitter.com/QXAbzBE9w9
— OTT India (@OTTIndia1) September 13, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया।
#Gujarat: Union Home Minister @AmitShah arrives at the airport in #Ahmedabad; CM-designate @Bhupendrapbjp and @BJP4Gujarat party president @CRPaatil also present at the airport#BhupendraPatel #CRPaatil #BJP #GujaratCM pic.twitter.com/8G3kaa5iuf
— OTT India (@OTTIndia1) September 13, 2021
पाटीदार सामाज का है गुजरात में काफी प्रभाव:
आपको बात दें कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार सामाज के बड़े नेता हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने घाठलोडिया सीट से रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज की थी। इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) चेयरमैन भी रहे हैं। पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। गुजरात विधानसभा के चुनाव में पाटीदार वोट निर्णायक भूमिका अदा करते है। ऐसे में करीब 50 सीट ऐसी है जिस पर पाटीदार वोटों की संख्या काफी अधिक है।
पूर्व सीएम और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद:
नए सीएम भूपेंद्र पटेल गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के खास माने जाते हैं। भूपेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में आनंदीबेन को याद दिलाया और कहा कि आनंदीबेन वर्षों से मेरे लिए वरदान हैं और उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा। यह भी कहा कि विजय रूपाणी ने काफी विकास कार्य किए हैं। अब हम बचे हुए विकास कार्यों को सरकार और संगठन के साथ मिलकर और आगे बढ़ाएंगे।
देखें यह वीडियो: भूपेन्द्र पटेल का परिचय
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें OTT INDI App पर….
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4