कलर्स टीवी के पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज नजर आता है. हर साल फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी खत्म हुआ है और इसके बाद अब बिग बॉस 15 शुरु होने वाला है. ऐसे में फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अगर आप भी इस शो का इंतजार कर रहे हैं और इसकी प्रीमियर डेट से लेकर कंटेस्टेंट की लिस्ट तक जानना चाहते हैं तो ये रिपोर्ट देखिए….
आपको बता दें कि बिग बॉस 15 2 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर प्रीमियर होने जा रहा है. इस बार शो की थीम जंगल रखी गई है जिसे लेकर हाल ही में मेकर्स ने खुलासा किया था. कहा ये भी जा रहा है कि ये सीजन सबसे लंबा चलने वाला सीजन होगा. इस बार शो में फेमस सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. बिग बॉस के हर सीजन में आपने अलग और कई सारे ट्विस्ट देखे होंगे.
#BiggBoss ka yeh season bhi layega sadasyon ke liye nayi-nayi samasyaein!
Safar hoga unka, magar entertainment humaara!
Toh kya ready hain aap, #BB15 ki premiere night ke liye?Tune in on 2nd October, at 9:30 pm, only on #Colors.@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/mltOy5NNvy
— ColorsTV (@ColorsTV) September 18, 2021
ये होगी थीम
अब इस बार शो की थीम जंगल रखी गई है जिसको लेकर माना जा रहा है कि कंटेस्टेंट को घर में एंट्री से पहले इस जंगल में रहना होगा. इस थीम से इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कंटेस्टेंट को हर सुख-सविधा पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ेगा. बिग बॉस 15 का हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया था जिसमें सलमान खान शो में क्रेजीनेस और पहले से बड़ा सीजन होने का वादा करते हुए नजर आए. अब सवाल है कि इस बार शो में मेकर्स कौन-सा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: करीना ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट, बैकग्राउंड में नजर आया Happy Birthday
कलर्स टीवी ने हाल ही में शो को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसके मुताबिक बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक, श्वेता तिवारी और गौहर खान बिग बॉस के घर में अपने-अपने कबीले के साथ एंट्री करती हुई दिखाई देंगी. इससे पहले सीजन में गौहर और हिना खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बतौर सीनियर एंट्री की थी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में ये तीनों एक्ट्रेसेस क्या धमाल मचाती हुई नजर आती हैं. इसके अलावा शो वीक डेज में रात साढ़े दस बजे ऑन एयर होगा और वीकेंड पर साढ़े नौ बजे. वहीं अब आखिर में बात कर लेते हैं शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट की. हालांकि इस बार कंटेस्टेंट की लिस्ट को काफी प्राइवेट रखा गया है लेकिन कई कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म माने जा रहे हैं.
Vishwasuntree chahti hai ki aap ek tree ke saath selfie lekar share kare humare saath. #BB15 use karna aur humey tag karna mat bhoolna.
Dekhiye #BB15, 2nd October se, Sat-Sun 9:30 baje aur Mon-Fri 10:30 baje sirf #Colors par.@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/c5BWoLvkBP
— ColorsTV (@ColorsTV) September 22, 2021
ये है कंटेस्टेंट की लिस्ट
जिसमें बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल समेत शो के फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट की एंट्री भी बिग बॉस 15 में तय मानी जा रही है. इसके अलावा अर्जुन बिजलानी, शिवांगी जोशी, निधि भानुशाली, करण कुंद्रा, बरखा बिष्ट और अमित टंडन जैसे पॉपुलर स्टार्स के नाम को लेकर अफवाह है हालांकि अभी इन नामों को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिला है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4