Omicron Variant Update: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने एक बार फिर दुनियाभर के देशों की चिंता को बढ़ा दिया है. दुनियाभर के 14 देशों में इस वायरस ने दस्तक दे दी है. हालांकि भारतीय सरकार ने इस नए वेरिएंट को लेकर किसी भी तरह के खतरे का जिक्र नहीं किया है. भारतीय सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई है कि अभी भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट ने दस्तक नहीं दी है. लेकिन इस खतरनाक वेरिएंट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी पूरी कर ली है. दिल्ली समेत हर राज्य ने इस नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है. तो आइये जानते हैं नए वेरिएंट से बचाव के लिए कहां क्या कदम उठाए जा रहें हैं.
I couldn't agree more with you, @eucopresident @CharlesMichel. The emergence of the highly-mutated Omicron variant underlines just how perilous & precarious our situation is. Huge thank you for bringing the #PandemicTreaty idea forward & for leading the way to make it a reality. https://t.co/Vcwi28saLt
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) November 30, 2021
1. केंद्र की ओर से जारी At Risk देशों की लिस्ट
ओमीक्रोन वायरस (Omicron Variant Update) को देखते केंद्र सरकार ने देशों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, द अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबाबे, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और इजरायल जैसे देश शामिल हैं. इन देशों से आने वाले लोगों को 2-4 और 7वें दिन RTPCR की जांच करानी होगी. निगेटिव आने पर यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.
2- दवाओं का स्टॉक
साथ ही दिल्ली में भी ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव के लिए राज्य सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 32 किस्म की दवाइयां हैं, जिनका अलग-अलग तरीके से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. इन दवाईयों का दो महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर के तौर पर रखा गया है. साथ ही अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
इसे भी पढ़े:ओमिक्रॉन को लेकर ‘गंभीर’ केंद्र सरकार, एयरपोर्ट्स पर आज से बढ़ेगी सख्ती
3- सिक्किम ने उठाया बड़ा कदम
ओमीक्रोन को लेकर सिक्किन ने भी राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला किया है. नए वेरिएंट से बचाव के लिए सिक्किम ने विदेशी नागरिकों की एंट्री पर बैव लगा दिया है. सिक्किम भारत में ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य बन गया है.
4– ओमिक्रॉन पर महाराष्ट्र सरकार सख्त
सिक्किम के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी विदेश की यात्रा कर लौटे यात्रियों के लिए नए नियम बनाए गए हैं. जिन देशों में ओमीक्रोन का संक्रमण फैला है वहां से आए यात्रियों की चेकिंग के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं. पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा तो वहीं निगेटिव आए लोगों को 7 होम क्वारंटीन में रहना होगा.
5. तेलंगाना सरकार ने बनाई टीमें
महाराष्ट्र सिक्किम के साथ तेलंगाना सरकार ने भी नए वेरिएंट से बचाव के लिए 10 टीमों की तैनाती की है. तेलंगाना की सरका ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर नजर रखने के लिए हवाई अड्डों पर विशेष टीमों का गठन किया गया है. ताकि विदेशी यात्रा से लौटे नागरिकों का ध्यान रखा जा सकें.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4