Biggest Flag of India: आज का दिन भारत के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। इस वर्ष गांधी जयंती को यादगार बनाते हुए लद्दाख की राजधानी लेह में दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (Biggest Flag of India) का अनावरण किया गया। यह अब तक दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज है। सबसे बड़े तिरंगे के अनावरण के मौके पर आर्मी चीफ एमएम नरवणे और लद्दाख के उपराज्यपाल मौजूद रहे।
@lg_ladakh unveiled the Monumental #NationalFlag created by @kvicindia at an event organised by @firefurycorps, Ladakh.
"KVIC has created the largest symbol of patriotism for the people of the country" LG.37.5k sq ft flag with1000 kgs is the largest National Flag made of Khadi pic.twitter.com/QB7qhaxR9H
— Office of the Lt. Governor, Ladakh (@lg_ladakh) October 2, 2021
दुनिया का ये सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज:
इस सबसे बड़े झंडे की खासियत के बारें में बात करें तो सबसे पहले आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इसको बनाने में करीब डेढ़ से दो महीने का समय लगा है। इस झंडे को बनाने के लिए खादी का उपयोग किया गया। इस झंडे का आकार 225*150 फीट है। और इसके वजन की बात करें तो यह 1 टन से भी ज्यादा है। मुंबई की कंपनी केवीआईसी ने दुनिया का ये सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज तैयार किया है। इस ध्वज को देशभर के कई ऐतिहासिक स्मारकों और स्थानों पर सुरक्षाबलों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। इस तिरंगे को प्रदर्शित करने और संभालने का कार्य भारतीय सेना को सौंपा गया है।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की थी खादी को बढ़ावा देने की बात:
गांधी जयंती 2021 को यादगार बनाने के लिए लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने इसका उद्घाटन किया। इस खास अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित रहे। 8 अक्टूबर यानी एयर फोर्स डे के अवसर पर विश्व के सबसे बड़े भारतीय तिरंगे को हिंडोन में भी फहराया जाएगा। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हुए ‘मन की बात’ में भारतवासियों से खादी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि ‘आइए हम खादी से बने उत्पाद खरीदें और बापू की जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाएं।” आज आज़ादी के 75 वर्ष में हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि आज़ादी के आंदोलन में खादी को जो स्थान प्राप्त था, वही गौरव आज हमारी युवा पीढ़ी खादी को दे रही है।
दो दिन के लद्दाख दौरे पर हैं सेना प्रमुख:
इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। यहां वो मौजूदा सुरक्षा स्थिति और संचालन संबंधी तैयारियों का भी जायजा लेंगे। इस दौरान आर्मी चीफ ने सेना के जवानों को संबोधित करके उनका उत्साहवर्धन किया। चीन की सीमा पर नापाक हरकतों को देखते सेना प्रमुख एमएम नरवणे की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 और अमृत स्कीम 2.0 लॉन्च, कूड़ा मुक्त और Water Secure City होगा लक्ष्य
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4