Bike Racer Asbak Mon Death: राजस्थान के जैसलमेर में अक्सर बाइक राइडर रेतीले धोरों पर घूमने आते रहते है। लेकिन ढाई साल पहले एक इंटरनेशनल बाइक राइडर (Bike racer Asbak Mon Death) की मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल बाइक रेसर अस्बाक मोन बैंगलुरू से अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन जैसलमेर में 17 अगस्त 2018 को अस्बाक का शव शाहगढ़ इलाके में रेत के धोरों के पास संदिग्ध अवस्था में मिला।
डॉक्टर ने बताया चोट लगने से हुई मौत:
इस घटना के बाद अस्बाक की पत्नी सुमेरा अपने पिता के साथ जैसलमेर पहुंची और पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जैसलमेर आने के बाद अस्बाक की उससे दो बार बात हुई थी। इसी के चलते 16 अगस्त को उसे फोन करके बताया गया कि जैसलमेर में शाहगढ़ क्षेत्र में घूमने के लिए गए थे और वहां अस्बाक लापता हो गया। फिर जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो अस्बाक का शव शाहगढ़ क्षेत्र में मिला। फिर उसकी पत्नी ने पुलिस को जो रिपोर्ट दी गई उसमें बताया गया कि ”शायद रास्ता भूल जाने के बाद भूख प्यास से उसकी मौत हुई होगी इसलिए अपने पति की मौत पर उसे किसी पर कोई शक नहीं है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला इसके उलट दिखाई दिया। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अस्बाक की मौत की वजह गर्दन पर चोट लगने से हुई है।
मर्ग की फाइल बंद करने के समय हुआ शक:
इस घटना को करीब तीन साल पुरे होने वाले थे। पत्नी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को पहले तो किसी पर शक नहीं हुआ। लेकिन जब एसपी डॉ. अजयसिंह के पास मर्ग की फाइल बंद करने के लिए पहुंची तब उन्होंने फाइल पर गौर किया और दोबारा से मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए। जैसलमेर एसपी को फाइल में जो फोटो देखने के बाद संदेह हुआ क्योंकि अस्बाक की गर्दन की चोट बताई गई थी। ऐसे में जब व्यक्ति में बिल्कुल मूवमेंट नहीं हो सकता तो बाइक को स्टेंड पर किसने खड़ी की। फोटो में बाइक खड़ी थी, हेलमेट बाइक के हैंडल पर टंगा हुआ था।
इंटरनेशनल बाइक राइडर की मौत की मौत में अब नया मोड़ आया है। जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अजयसिंह ने इस पूरे मामले को प्रथम दृष्टया में संदिग्ध हत्या का मामला मानते हुए मृतक राइडर की पत्नी और दोस्तों पर केस दर्ज कर गहन जांच कर रही है। बता दें अस्बाक केरल राज्य के कुनूर का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें: UP पुलिस की रेड से लेकर कारोबारी की मौत और सियासत तक, अब तक क्या-क्या हुआ
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4