ड्रग्स केस(Drugs Case) का जिक्र होते ही आर्यन खान केस(Aryan Khan Case) की तस्वीरें जेहन में जरूर उभर आती होंगी क्योंकि मामला बीते महीने का ही है. लेकिन उससे पहले एक ड्रग्स केस और सुर्खियों में रहा था, जिसमें बंगाल बीजेपी यूथ विंग की नेता पामेला गोस्वामी को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पामेला ड्रग्स केस(Pamela Drugs Case) ऐसा मामला था जिसमें अपनी ही पार्टी की नेता पर पामेला ने सवाल खड़े कर दिए. इस ड्रग्स केस की कहानी की शुरुआत साल 2021 के फरवरी महीने से होती है.
कार-बैग से बरामद हुई थी करीब 100 ग्राम कोकीन
19 फरवरी 2021 को बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव पामेला गोस्वामी(Pamela Goswami) को न्यू अलीपुर इलाके से कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पामेला की कार की जब तलाशी ली गई तो कार की सीट और पामेला की बैग से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई. कार में पामेला का एक दोस्त भी था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Kolkata | BJP leader Rakesh Singh granted bail by Calcutta High Court on Rs 2 lakh bail bond. He was arrested in connection with an alleged drug case involving BJP youth wing leader Pamela Goswami
— ANI (@ANI) November 24, 2021
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नांदेड़ में NCB ने बरामद किया 111 किलो ड्रग्स, 3 आरोपी गिरफ्तार
पामेला ने लिया था राकेश सिंह का नाम
गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ हुई तो पामेला गोस्वामी(Pamela Drugs Case) ने कहा कि वह निर्दोष है, इस मामले के असल दोषी तो बीजेपी नेता राकेश सिंह हैं. पामेला ने न सिर्फ इस मामले की सीआईडी जांच की मांग की बल्कि कहा कि मुझे फंसाया गया है, मेरे खिलाफ बीजेपी नेता राकेश सिंह ने साजिश रची है. ड्रग्स बरामदगी के बाद ये मामला ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करने लगा और फिर जब एक और बीजेपी नेता का नाम सामने आया तो कई तरह के सवाल खड़े होने लगे.
पामेला के पिता ने लिखी थी चिट्ठी
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब एक चिट्ठी सामने आई, जिसे लेकर दावा किया गया कि यह चिट्ठी पामेला गोस्वामी के पिता ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को लिखी थी. जिसमें कहा गया था कि मेरी बेटी ड्रग्स की आदी हो गई है, उसका दोस्त उसे ड्रग्स देता है, कृपया उसकी गतिविधियों पर नजर रखें. वहीं राकेश सिंह(Rakesh Singh) ने मानहानि का मामला दायर करने की चेतावनी दी. यहां तक कि राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने जबरन उससे मेरा नाम बुलवाया है.
Image Courtesy: Google.com
राकेश सिंह को दो लाख के मुचलके पर मिली जमानत
इसी बीच मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने राकेश सिंह को नोटिस भेजा लेकिन राकेश सिंह ने नोटिस के जवाब में लिखा कि वह नहीं पहुंच सकते क्योंकि दिल्ली में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने जाना है, जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह ने कहा था कि वह 26 फरवरी के बाद जांच में शामिल हो सकते हैं लेकिन उससे पहले ही 23 फरवरी को पुलिस ने राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद घर की तलाशी ली गई और दोनों बेटों को भी जांच में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया. अब उसी मामले में राकेश सिंह को जमानत मिली है. राकेश सिंह कोलकाता हाईकोर्ट(Calcutta High Court) ने दो लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में Aryan Khan की जमानत से जुड़ा बेल ऑर्डर आया सामने, अपराध के लिए योजना बनाने का सबूत नहीं
इस मामले को लेकर एक नई जानकारी तब सामने आई जब पुलिस ने ये दावा किया कि इस केस में स्वीटी नाम की युवती को गिरफ्तार किया है. जिस पर आरोप लगा कि ड्रग्स पैडलर ने उसने कोकीन खरीदी थी. हालांकि इन दावों पर सवाल इसलिए उठे क्योंकि पामेला(Pamela Drugs Case) के पिता के चिट्ठी लिखने की बात भी सामने आई थी. अभी भी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4