बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाकी वाले बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस देश की आजादी पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल कंगना रनौत ((Kangana Ranaut) ने कहा था कि भारत को आजादी 2014 में मिली और जो 1947 में मिली, वो भीख थी. वरुण गांधी ने एक्ट्रेस का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो आजादी नहीं, बल्कि भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली.
वरुण गांधी ने एक्ट्रेस को लिया आड़े हाथों
आपको बता दें कि कंगना रनौत को हाल ही में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वीडियो में दिए गए एक्ट्रेस के बयान से साफ नजर आ रहा है कि उनका इशारा 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने की तरफ था. एक्ट्रेस इससे पहले भी बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. अब कंगना के इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.
कंगना रनौत के इस बयान पर ट्वीट करते हुए वरुण गांधी ने लिखा कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या देशद्रोह.
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021
ये भी पढ़ें: कैटरीना और विक्की की शादी के बाद हनीमून को लेकर बड़ी खबर, नहीं जाएंगे
अब वरुण गांधी के इस ट्वीट पर कंगना रनौत कैसे चुप रह सकती थी. उन्होंने भी सांसद के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया और लिखा मैंने बिल्कुल साफ कहा है कि 1857 की क्रांति पहला स्वतंत्रता संग्राम थी. जिसे दबा दिया गया और इसके परिणामस्वरुप अंग्रेजों के जुल्म और क्रूरता बढ़ गए. उन्होंने आगे लिखा करीब एक शताब्दी बाद हमें गांधी जी के भीख के कटोरे में मिली थी.
वहीं अब राजनीतिक पार्टियों ने भी एक्ट्रेस को घेरना शुरु कर दिया है. आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष ने मुंबई पुलिस में कंगना के खिलाफ देशद्रोही टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4