Boating का आनंद ले रहे लोग उस वक्त काफी घबरा गए जब अचानक से एक चट्टान का टुकड़ा उनकी नाव पर आ गिरा. ये हादसा (Accident) इतना भयावह था कि चट्टान के नीचे दबने से 7 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बोटिंग(Boating) का आनंद ले रहे लोगों की खुशी कुछ ही सेकंड में काफुर हो गई.
हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने
न्यूज एजेंसी रॉयर्टस(Reuters) के Correspondent Anthony Boadle ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि ये हादसा ब्राजील के मिनस गैरेस में हुआ. रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक ब्राजील के फर्नास लेक पर लोग बोटिंग का आनंद ले रहे थे, जहां बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से ऐसे इलाकों में चट्टान गिरने का खतरा बना रहता है.
Six dead, 20 missing after rock face collapses on boats at waterfall in #Brazil https://t.co/K1Pxwo16zP
VIDEO pic.twitter.com/grGSGlysjp— Anthony Boadle (@AnthonyBoadle) January 8, 2022
लापता लोगों की तलाश जारी
इस हादसे(Accident During Boating) में 7 लोगों की मौत के अलावा कई लोग लापता भी हैं, जिनकी तलाश में नौसेना ने राहत बचाव दल की टीम लगाई है. चट्टान गिरने की वजह से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 23 लोगो की हालत ठीक बताई जा रही है.
खराब मौसम में पर्यटकों की आवाजाही पर होती है रोक
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश या खराब मौसम में होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए पर्यटकों का आना-जाना बंद कर दिया जाता है. अक्सर बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों से हादसे(Boat Accident) की ख़बरें सामने आती हैं.
ये भी पढ़ें: यहां सिनेमा हॉल में नहीं बल्कि पानी के ऊपर तैरते थियेटर का आनंद मिलेगा, देखें वीडियो
जहां तक दक्षिण अमेरिका के सबसे विशाल और अहम देश ब्राजील(Brazil) की बात है तो वहां की सरकार पर्यटन(Tourism) को बढ़ावा देने में लगी है, बीते कुछ सालों में वहां पर्यटन के क्षेत्र से होने वाली आय का अर्थव्यवस्था में खासा योगदान देखने को मिला है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4