आज जब पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित हो रही है तब बॉलीवुड भी कोरोना से बच नहीं पाया है। महाराष्ट्र मे कोरोना के बढ़ते केस के तहत कुछ सेलेब्स भी कोरोना की झपेट मे आ गए है। और एक साथ इतने सारे सेल्ब्स का कोरोना संक्रमित होना सवाल खड़ा करता है की आखिर ऐसी क्या वजह है जिससे अचानक इतनी सारी हस्तियाँ कोरोना पोझिटिव हो गई? जिसका जवाब आज आपको मिलेगा। पिछले कुछ दिनो मे कई सारे सेलेब्रिटीने अपने कोरोना पॉज़िटिव होने के बारे मे बताया था। जिसमे हाल ही मे कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अपने कोरोना से संक्रमित होने के बारे मे बताया।
रविवार को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पे अपने पॉज़िटिव होने की पोस्ट की थी। अक्षय कुमार के कोरोना पॉज़िटिव आने से पहले वो लगभग 100 जीतने क्रू मेंबर्स के साथ फिल्म “राम सेतु” की शूटिंग कर रहे थे, उन सबका टेस्ट करवाया गया। जिसमे से 40 लोग कोरोना पॉज़िटिव आए।
हीरो नंबर 1 गोविंदा को भी कोरोनाने अपने झपेटे मे ले लीआ है, जिसकी उनकी पत्नी सुनीताने पुष्टि की थी। उनहोने साथ मे ये भी कहा की वो खुद थोड़े दिनो पहले कोरोना से संक्रमित हुई थी।
भूमि पेड़नेकरने भी अपने सोशियल मीडिया पे कोरोना पॉज़िटिव होने का बताया था।
भूमि पेडनेकर के साथ धर्मा प्रॉडक्शन की फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग कर रहे विकि कौशलने भी अपनी पोस्ट मे कोरोना पॉज़िटिव आने का ऐलान किया और उनके संपर्क मे आए सभी लोगो को टेस्ट कराने की अपील की।
इसके अलावा आमिर खान, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपाई, सतीश कौशिक, आर माधवन, मिलिंद सोमन, परेश रावल, फातिमा सना शेख, सीमा पाहवा, आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता, बप्पी लहरी, एझाज खान जैसे फिल्मी हस्तियाँ भी कोरोना का शिकार हो चुकी है। अब सोचना ये पड़ता है की अचानक से इतनी सारी हस्तियाँ कोरोना से संक्रमित क्यूँ हुई? दरअसल लोकडाऊन के वक्त फिल्म इंडस्ट्री पहली बार थोड़े दीनो के लिए बंध पड़ गई थी लेकिन लाखो लोगो की रोजगारी को ध्यान मे रखते हुए सेफ़्टी के साथ शूटिंग शुरू करने की अनुमति दी गई। जैसे ही शुट की इजाजत मिली तब सब लोगो के जीतने पेंडिंग प्रोजेक्ट्स थे वो एकसाथ शुरू हो गए।
गौरतलब है की एक बड़ा शूट करने के लिए कम से कम 50-60 लोगो की टिम की ज़रूरुत पड़ती है। जब इतने लोग एक साथ होते है जब झायज़ है की हर एक इंसान सारी सावधानियाँ नहीं रख पाएगा। एक रिपोर्ट के हिसाब से कोरोना का नया स्ट्रेन इतना खतरनाक है की इस नए स्ट्रेन से संक्रमित हुआ एक इंसान अगर 20 लोगो के संपर्क मे आता है तो वो उन 20 मे से 10 को ज़रूर संक्रमित करेगा। तो ज़ाहिर सी बात है की इतने सारे लोग जब एक साथ इकठ्ठा होंगे तब किसी न किसी तरीके से संक्रमण फैलेगा।
इसीलिए हो सकता है की इतने सारे बॉलीवुड सेलेब अचानक से कोरोना की झपेट मे आ गए है। लेकीन वो सब भी क्वोराटाइन टाइम मे अपनी एक्टिविटीज़ की सोशियल मीडिया पे पोस्ट करके फेंस के साथ जुड़े हुए है।
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरे जानने के लिए डाउनलोड करें:-
Android : http://bit.ly/3ajxBk4
iOS : http://apple.co/2ZeQjTt