Bollywood News 28 Dec:
अब खबर है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की| वे कमाने वाले है लगभग 2000 करोड़| जी हाँ महामारी के बाद अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे स्टार हैं जिन्होंने भारतीय दर्शकों को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है। हाल ही मे उनकी अतरंगी रे रिलीज हुई है; इसके अलावा खिलाड़ी कुमार की करीब 8 फिल्में और एक वेब सीरीज है। नई रिपोर्टों के अनुसार, थिएटर, स्ट्रीमिंग और satellite rights से वे लगभग 2000 करोड़ रुपये कमाने वाले है| आनंद एल राय फिल्म के अलावा, वे कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, राम सेतु, सिंड्रेला, ओह माई गॉड 2 और एक अमेज़ॅन प्राइम श्रृंखला, द एंड शामिल हैं।
Image Source; Google
बता दे की हाल ही मे हुए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने 2022 में अपने प्रोजेक्ट्स से 2000 करोड़ रुपये कमाने के बारे में बात की, उन्होंने कहा, “Wow, you worked out the math quicker than I did! मुझे इस तरह के projection पर बहुत गर्व है और मुझे लगता है कि यह इस फेक्ट का प्रमाण है कि genres, stories और characters हमेशा राजा होते हैं।”साथ ही इस बारे मे बात करते हुए उन्होंने आगे कहा की मैं एक अविश्वसनीय 2022 होने के लिए उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि अगर इन पिछले दो सालों ने हमें कुछ सिखाया है तो यह कुछ bankable नहीं है।
ये भी पढ़े : ऐसा सिला दिया संजय लीला भंसाली ने आलिया की कड़ी मेहनत का…
Bollywood News 28 Dec:
Image Source: Google
इस बीच, अमेज़ॅन प्राइम के साथ अपने ओटीटी प्रोजेक्ट के बारे में एक अपडेट शेयर करते हुए, उन्होंने कहा “ठीक है, मैं ‘द एंड’ को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर है और मुझे उस शैली में वापस ले जाती है जहां से मैंने अपनी शुरुआत की थी। Filming is due to commence in quarter one of 2022. जहां तक कहानी का सवाल है, confidential होने के कारण मे इसे नहीं बता पाऊँगा |वही, अक्षय कुमार अतरंगी रे की बात करे तो उसमे धनुष और सारा अली खान भी हैं, यह फिल्म 24 दिसंबर से डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है |
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4