Bollywood News 2nd Jan:
क्या आपको पता है सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘दूसरी Generation की आंटी कहा था| जी हाँ सही सुना आपने| सोनम कपूर बी-टाउन की सफल एक्ट्रेससेस में से एक हैं, उनकी कई हिट फिल्मे है जैसे आई हेट लव स्टोरीज, वीरे दी वेडिंग और रांझणा। आज आपको बताते है एक घटना के बारे में जब उन्होंने बॉलीवुड की सबसे चहेती डिवा ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘आंटी’ कहकर काफी विवाद खड़ा कर दिया था? यह विवाद 2009 में हुआ, जब सोनम कपूर को विशेष रूप से वेल नॉन international beauty brand का फेस बनाया गया। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन कई सालों तक सोनम से पहले उस खास मशहूर ब्रांड का चेहरा थीं।
ये भी पढ़े : भला ऐसा भी क्या हो गया की त्रिपाठी जी हो गए इतने नाराज, क्या नहीं करेंगे अब काम…
बता दे की ऐश्वर्या कंपनी से अचानक सोनम को उनकी जगह देने के फैसले से नाखुश थी। बाद में जब सोनम कपूर से ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्रांड के फैसले से नाखुश होने के बारे में बारे में पूछा गया, तो सोनम ने कहा, ” “Aishwarya is an aunty from another generation साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों 2 अलग-अलग पीढ़ियों से है। खैर, भले ही सोनम ने ऐश्वर्या को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हो, लेकिन उन्होंने अपने ‘आंटी’ के बयान से काफी बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। हालाँकि, उनके बयान ने ऐश्वर्या उकसाया नहीं, क्योंकि उन्होंने इस विषय पर चुप्पी साध रखी थी।
Bollywood News 2nd Jan:
Image Source: Google
Later Sonam went on to explain that her statement meant no harm and that it was taken out of context.वही वर्तमान की बात करे तो, दोनों एक्ट्रेससेस अतीत को भूल गई हैं और अब एक दूसरे के करीब हो गई हैं। ऐश्वर्या personally सोनम की शादी में भी शामिल हुई थीं, जो मई 2018 में हुई थी। काम के मोर्चे पर, सोनम कपूर को अभिषेक शर्मा की द जोया फैक्टर में देखा गया था । यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी और इसमें दुलारे सलमान, दीक्षा जुनेजा, अंगद बेदी, अन्य ने भी अभिनय किया था। बाद में उन्हें 2020 के नेटफ्लिक्स स्पेशल एके बनाम एके में भी देखा गया, जो विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में थे।
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App