Bollywood Trending 14 Dec:
लारा दत्ता ने “मिस यूनिवर्स 2021” बनी हरनाज़ संधू के लिए लिखा एक नोट, कहा आप उस साल में पैदा हुए थे जब मैंने यह खिताब जीता था| जी हाँ बता दे की भारत की हरनाज संधू ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के टॉप सेलेब्रिटीज तक सभी ने उन्हें जीत की बधाई दी। एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स 2000, लारा दत्ता ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी| मंगलवार को लारा ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर हरनाज की दिल को छू लेने वाली पोस्ट में तारीफ की।
Image Source: Google
लारा ने अपने नए जीते हुए ताज में हरनाज़ की एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, “मेरी प्यारी @ हरनाज़संधू_03, जब मैंने कल आपसे बात की, तो आपने मुझसे वादा किया था की ‘it will be worth it’!!! आप अपने सभी triumphant glory के लायक हैं, आपको अपने आप पर अटूट विश्वास था और बस पता था,आपने इसी के लिए जन्म लिया है| जिस साल मैंने मिस यूनिवर्स जीता था उस साल आपका जन्म हुआ था, और तब से हम भारत के एक बार फिर उस ताज के जीतने का इंतजार कर रहे है |बता दे की साथ ही उन्होंने यह भी ऐड किया की: “शायद, यह किस्मत में था, I know what lies in store for you, and I wish you a glorious reign, हो सकता है कि यह केवल उन ऊंचाइयों की शुरुआत हो, जिन्हें आप स्केल करेंगे! भगवान आपका भला करे, आपके माता-पिता और परिवार को मेरी हार्दिक बधाई! the universe now, is your oyster- OUR STAR! |
Congratulations @HarnaazSandhu03 !!!! Welcome to the club!!! We’ve waited 21 long years for this!!! You make us SO SO proud!!! A billion dreams come true!!! @MissDivaOrg @MissUniverse
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) December 13, 2021
बता दे की साथ ही कई फैंस ने उनकी फोटो पर कमेन्ट किए और लारा की नोट की तारीफ की। एक व्यक्ति ने लिखा, ” लारा को आखिरकार मिल गई उनकी उत्तराधिकारी! 21 साल का इंतजार इसके लायक है।” कुछ लोगों ने हरनाज को कमेंट सेक्शन में बधाई दी। एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हरनाज। यह हर भारतीय और विशेष रूप से हर भारतीय लड़की के लिए गर्व का पल है।” जबकि एक अन्य ने लिखा, “Beautiful words Lara! She deserved to win in this time and age.” सोमवार को हरनाज के ताज जीतने के बाद लारा ने एक ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और क्लब में उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: क्यों नहीं है सोनू निगम को मुंबई पसंद, क्यों भेज दिया बेटे को इतना दूर…
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App