Bollywood Updates 16 December:
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है की उम्मीद है कि 2022 मेरे लिए रोमांचक होगा, छह फिल्मों की रिलीज के साथ, रकुल प्रीत सिंह नए साल पर बड़ी उम्मीदें लगा रही हैं। इस बारे मे उनका कहना है की “अगला साल मेरे लिए बहुत इम्पॉर्टन्ट होने वाला है। काश लोगों को मेरा काम पसंद आता और मुझे ढेर सारी सराहना मिलती| साथ ही उन्होंने आगे कहा की “मैं 2022 को लेकर बहुत उत्साहित हूं। महामारी के कारण, कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी हुई, इसलिए आने वाले साल में many will see light of the day.
Image Source: Google
मेरी भूमिकाओं की पसंद में variation है कि हर किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। अभी दर्शकों के पास केवल दे दे प्यार दे का रिकॉल वैल्यू है, लेकिन इसके बाद इतना काम किया गया है कि मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। साथ ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए वह कहती हैं, “पहले छह महीनों में मेरी चार रिलीज़ जॉन अब्राहम के साथ अटैक से शुरू होंगी, रनवे 34 में अमितजी (बच्चन) जी और अजय (देवगन) सर के साथ, फिर डॉक्टर जी आयुष्मान (खुराना) के साथ शुरू होगी।
Bollywood Updates 16 December:
ये भी पढ़े: किसने कर दिया जॉन अब्राहम पर अटैक?
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App