Bollywood Updates 17 Dec:
दोस्तों जैसा की सबको पता है फिल्म अटैक का टीज़र रिलीज हो चुका है| आइए आपको बताते है उससे जुड़ी कुछ खास बाते… सत्यमेव जयते 2 के बाद, अब जॉन अब्राहम एक्शन ड्रामा, अटैक के साथ वापस आए है। फिल्म का टीज़र आउट हो गया है और जॉन को कमांडो मोड में दिखाया गया है, जो एक हमले के बाद दुश्मनों से मुकाबला करते है। बता दे की टीज़र एक बम विस्फोट के साथ शुरू होता है| जॉन विस्फोट स्थल पर शोक मनाते हुए दिखाई देते है। चिंता मे जैकलीन फर्नांडीज, साड़ी में मौके की ओर दौड़ती हुई दिखाई देती है, जो शायद एक फ्लाइट अटेंडेंट की ड्रेस है।
इसके बाद जॉन की आवाज की घोषणा की झलक मिलती है, “सभी इम्पॉर्टन्ट चीजें नॉर्मल हैं, you are ready to serve soldier.” ” साथ ही उसमे रकुल प्रीत सिंह भी नजर आ रही हैं| टीज़र रिलीज़ से एक दिन पहले, जॉन ने इसके पीछे का कारण बताए बिना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट हटा दिए। जी हाँ बता दे की 9 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स होने के बावजूद उन्होंने अपनी सभी तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम से अपनी प्रोफ़ाइल के साथ हटा दिया। हालांकि जॉन ने अपनी इंस्टाग्राम रील्स को डिलीट नहीं किया है।
Bollywood Updates 17 Dec:
ये भी पढ़े: कौन है जिसकी वजह से सलमान खान को छोड़ना पड़ रहा है खुद का घर…
Image Source: Google
अटैक अगले साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन और लेखन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। साथ ही आपको बता दे की रत्ना पाठक शाह, प्रकाश राज, विकास शर्मा और शेफाली गांगुली भी फिल्म का हिस्सा बताए जा रहे हैं। जॉन ने अपनी पिछली रिलीज़, सत्यमेव जयते 2 में ट्रिपल भूमिका निभाई, लेकिन फ़िल्म को critics ने ठुकरा दिया। जॉन की एक विलेन रिटर्न्स भी पाइपलाइन में है। यह 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App