Bollywood updates 23 December:
अब बात करते है फिल्म जर्सी की, क्या आप जानते हैं कि ट्रेनिंग के दौरान शाहिद कपूर के चेहरे पर गंभीर चोट लग गई थी और उन्हें 25 टांके लगाने पड़े थे? शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी के निर्माताओं ने फिल्म के निर्माण के दौरान शाहिद की जर्नी को शेयर किया है। बिहाइन्ड द सीन्स के पीछे के वीडियो में शाहिद अपनी बल्लेबाजी में पर्फेक्शन खोजने के लिए मैदान पर नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर शॉट्स के दौरान उन्हे चोट लग जाती है और वे चिल्लाते है “मेरे पास b * lls है”|
Image Source: Google
बता दे की फिल्म के निर्माण के दौरान शाहिद के होंठ पर गंभीर रूप से चोट आई थी और उन्हें 25 टांके लगाने पड़े थे। शाहिद को ठीक होने देने के लिए शूटिंग को कई हफ्तों के लिए रोक दिया गया था। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शाहिद का बहुत खून बह रहा था और खून बहने के दौरान उन्होंने अपना होंठ पकड़ रखा था। जब वह उसे रोकने की कोशिश करते है तो उनके टी और रूमाल पर खून के धब्बे दिखाई देते हैं। वो और उनकी टीम चोट की गंभीरता को समझ नहीं पाए और खून बहना बंद न होने के बाद ही किसी ने सुझाव दिया, “डॉक्टर के पास चलें?”
ये भी पढ़े: तो इस स्टार के लिए अभिषेक बच्चन को उठा दिया गया अपनी सीट से कहा पीछे जाकर बैठो…
Bollywood updates 23 December:
Image Source: Google
चोट के बारे में बात करते हुए, शाहिद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था, “जर्सी की मेरी सबसे मजबूत याद यह होगी कि मुझे लगा कि मैं फिर कभी पहले जैसा नहीं दिखूंगा।” वीडियो के पहले भाग में दो साल पहले दुनिया में कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आने से पहले की फिल्म का निर्माण भी दिखाया गया है। दूसरे पार्ट में क्रू मेंबर्स मास्क में नजर आ रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है कि उस वक्त दुनिया कैसे बदल गई। अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है और अमन गिल, दिल राजू और एस नागा वामसी द्वारा निर्मित है। फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर के साथ मृणाल ठाकुर और रोनित कामरा भी हैं। यह इसी नाम से अभिनेता नानी की फिल्म का रीमेक है।
ये भी पढ़े : अपनी माँ अमृता सिंह को पड़ोसी के घर जाने का बोलकर, किस दोस्त से मिलने गई थी सारा अली खान…
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4