ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप(Break up) ये तीन ऐसे शब्द हैं जिससे जुड़ी कई कहानियां आप रोज सुनते होंगे. कई बार ब्रेकअप का अंजाम तो इतना बुरा होता है कि मामला सुसाइड तक पहुंच जाता है, वहीं कई बार एक्स इतनी घिनौनी हरकतें कर देते हैं कि उसे सुनकर भी रूह कांप जाए. चीन(China) में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां बदला लेने के लिए एक्स ब्वॉयफ्रेंड(Ex-Boyfriend) ने पहले ड्रग्स दिया और फिर ऐसी हरकत की सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
एक्स गर्लफ्रेंड के साथ किया कुछ ऐसा
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक पूरा मामला चीन के गुआंग्जी प्रांत का है. जहां रहने वाले 28 साल के एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड(Ex-Girlfriend) के साथ पूरी प्लानिंग कर धोखाधड़ी(Cheating) की. इसके लिए बकायदा उसने अपनी एक्स से ये कहकर संपर्क किया कि वह उसके बचे हुए पैसे लौटाना चाहता है, जिसके लिए उसकी एक्स भी तैयार हो गई.
Image Courtesy: Canva.com
दवा में ड्रग्स डालकर पिलाया
आखिरकार वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड(Ex-Girlfriend) से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां पहुंचने के बाद उसे पता चला कि लड़की की तबीयत खराब है. ये जानकर उसने साजिश के तहत वहीं रुकने के लिए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को मना लिया. उसके बाद उसने अपनी साजिश के तहत लड़की की दवा में ड्रग्स(Drugs) डालकर दे दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई.
बेहोश होते ही लड़की के साथ किया ऐसा…
उसके बेहोश होते ही इसने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया. उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का फोन उठाया, उसकी आंख खोली और पलकों की मदद से लॉक खोला और उसके अकाउंट से 18 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और बेहोशी की हालत में ही उसे छोड़कर फरार हो गया.
Image Courtesy: Canva.com
चार महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की को अपने अकाउंट से पैसे गायब होने की जानकारी मिली. चार महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 18 लाख रुपये खाते से उड़ाने के आरोपी को अब 2 लाख रुपये जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई गई है. पकड़े जाने के बाद उसने ये भी बताया कि उन पैसों से उसने जुए की उधारी चुकाई है.
ये भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी संग ब्रेकअप पर ऋत्विक धनजानी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
इस हैरान कर देने वाली हरकत को हर कोई आश्चर्यचकित रह जा रहा है कि कोई अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप(Break up) का बदला लेने के लिए क्या ऐसी हरकत भी कर सकता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4