वृंदावन, मथुरा में ब्रज राज उत्सव, हुनर हाट और कौशल कुबेर कुम्भ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर 2021 को करेंगे। इस 31वें हुनर हाट के उद्घाटन अवसर पर सांसद हेमा मालिनी, यूपी के विद्युत मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। Hunar Haat उत्सव 10 से 19 नवम्बर 2021 तक आयोजित किए जा रहा है।
#HunarHaat is suitable for people of all age groups. Here one can buy and see the #diversity of Indian handicrafts.
31st Hunar Haat at #Vrindavan from 10th to 19th November, 2021
All are cordially invited@PMOIndia@myogiadityanath@naqvimukhtar @CMOfficeUP
#AmritMahotsav pic.twitter.com/7qf9nOPLPM— HunarHaat (@hunarhaat) November 8, 2021
Hunar Haat द्वारा स्वदेशी कारीगरों और शिल्पकारों का आर्थिक सशक्तिकरण मजबूत बना है:- मुख्तार अब्बास नकवी
श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘हुनर हाट’ भारत की सदियों पुरानी पारंपरिक एवं पैतृक कला तथा शिल्प को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और उसके लिए बाजार तथा अवसर उपलब्ध कराने के लिएएक उचित मंच है जो स्वदेशी और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूत कर रहा है।
‘हुनर हाट’, भारत की सदियों पुरानी पारंपरिक एवं पैतृक कला तथा शिल्प को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और उसके लिए बाजार तथा अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक उचित मंच है जो ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूत कर रहा है।
- हुनर हाट वर्चुअल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म http://hunarhaat.org और जीईएमपोर्टल पर भी उपलब्ध है
- देश-विदेश के लोग डिजिटल और ऑनलाइन माध्यम से भी हुनर हाट उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।
31st Hunar Haat is going to be organized at #Vrindavan, called "Krishna Nagri' and here master artisans and craftsmen will be selling their handmade products.
10th to 19th November, 2021
All are cordially invited
Entry Free@PMOIndia@myogiadityanath@naqvimukhtar
#AmritMahotsav pic.twitter.com/kPsGGDHnMX— HunarHaat (@hunarhaat) November 5, 2021
हुनर हाट (Hunar Haat) में होगा सर्कस का भी आयोजन:-
हुनर हाट की विश्वकर्मा वाटिका’ में कारीगर और शिल्पकार प्रत्यक्ष रूप से यह प्रदर्शित करेंगे कि ये सुंदर हस्तनिर्मित उत्पाद किस प्रकार बनाए जाते हैं। हुनर हाट में ‘सर्कस’ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय सर्कस के कलाकार अपनेशानदार विविध पारंपरिक और मनोरंजन करतब दिखाएंगे।
10 दिवसीय ब्रज राज महोत्सव का आयोजन:-
ब्रज तीर्थ विकास परिषद भी गौरवशाली ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वृंदावन में 10नवम्बर से 10 दिवसीय ब्रज राज महोत्सव का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान धार्मिक, पारंपरिक, लोक नृत्यों के साथ-साथ ब्रज संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
‘ब्रज राज उत्सव’’ में लगभग 400 शिल्पकार, दस्तकार और पाक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नगालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरलसहित 30 से अधिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार, लकड़ी, पीतल, बांस, कांच, कपड़े, कागजऔर मिट्टीआदि से बने अपने स्वदेशी उत्पाद साथ लाएंगे। देश के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक शाकाहारी व्यंजन भी हुनर हाट में उपलब्ध कराए जाएंगे।
सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम का आयोजन:-
अन्नू कपूर, कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर, पुनीत इस्सर (महाभारत शो प्रदर्शन के लिए), सदानंद विश्वास, अनूप जलोटाजैसे जाने-माने कलाकार औरप्रसिद्ध भजन गायक उस्मान मीर, गायिका रानी इंद्राणी तथा अन्य गायक और प्रसिद्ध कलाकार रोजाना शाम को हुनर हाट में विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
- अगला Hunar Haat लखनऊ में (12 से 21 नवम्बर तक), प्रगति मैदान, नई दिल्ली में (14 से 27 नवम्बर तक),
- हैदराबाद में (26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक), सूरत में (10 से 19 दिसम्बर तक),
- नई दिल्ली में (22 दिसम्बर,2021 से 2 जनवरी 2022तक)आयोजित किया जाएगा।
देखें यह वीडियो: Ahmedabad Haat Exhibition
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4