Breakup Story in Hindi: प्यार(Love) में पागल प्रेमियों के लिए कुछ ख़बर ऐसी आती है कि उन्हें कई सबक सीखा जाती है. यूं तो प्यार का कोई मोल नहीं है, ये अनमोल है लेकिन कुछ प्यार में पागल लोग ऐसे भी होते हैं जो इसे पाने के लिए अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा देते हैं. फिल्मों में भी इसे खूब दिखाया जाता है जैसे शिद्दत(Shiddat) में इंग्लिश चैनल पार करने वाली बात दिखाई गई, जिसे देखकर लोग प्यार को पाने की शिद्दत समझने की कोशिश करते हैं. खैर ये कहानी प्यार को पाने के लिए शिद्दत की नहीं बल्कि प्यार जताने की शिद्दत की है.
प्रेमिका ने मांग लिया मां का कलेजा
आपने वह वाली कहानी तो सुनी ही होगी जब एक प्रेमिका(Girlfriend) अपने प्रेमी(Boyfriend) को ये कहती है कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो अपनी मां का कलेजा काटकर ले आओ, ऐसा सुनकर प्रेमी जाता है और अपनी मां को मारकर कलेजा निकालकर प्रेमिका के पास पहुंच जाता है. जब प्रेमिका ये देखती है तो सन्न रह जाती है और बोलती है जो अपने मां का नहीं हुआ वह मेरा क्या हुआ. तब जाकर उसे बेचारे को अपनी गलती का एहसास होता है लेकिन जब वापस मां के पास जा रहा होता है तो ठोकर लगती है और आवाज आती है कि बेटा तुझे चोट तो नहीं लगी.
Image Courtesy: Google.com
किडनी देने से पहले 100 बार सोचना
नए-नए प्यार करने वालों को ये कहानी खूब सुनाई जाती है. घर में बूढ़े-बुजुर्ग के आस-पड़ोस के लोग इस कहानी को सुनाकर ये बताने की कोशिश करते हैं कि इन चक्करों में कुछ नहीं रखा. खैर आजकल प्यार का जमाना चल रहा है तो हर कोई प्रेम कर रहा है. मैक्सिको(Mexico) के रहने वाले एक टीचर ने भी अपनी प्रेमिका से प्यार ही नहीं बल्कि बेइंतहा प्यार किया. प्यार की कोई हद नहीं रही जब प्रेमिका की मां की तबीयत खराब हुई तो किडनी दान(Kidney Donate) देने की बात आ गई. आखिरकार अपने प्यार में युवक किडनी देने को तैयार हो गया लेकिन असल कहानी की शुरुआत इसके बाद हुई.
जान बचाने के इनाम में मिली बेवफाई
प्रेमिका की मां(Girlfriend’s Mother) को किडनी देने के बाद प्रेमी अपनी तरफ से प्यार की परीक्षा में पास हो चुका है. अपनी प्रेमिका से वह कितना प्यार करता है इसे जताने के लिए वह सारी हदें पारकर एक कदम आगे निकल चुका था. लेकिन प्रेमिका को ये बात भी शायद पसंद नहीं आई और किडनी देकर मां की जान बचाने वाले प्रेमी को छोड़कर उसने किसी और से शादी कर ली. ये बात जैसे ही बाहर आई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: कंडोम में ‘लाल मिर्च’ डालकर लोग नया ‘कांड’ करने में लगे हैं, हकीकत जान लीजिए वरना बड़ा नुकसान हो जाएगा
कहीं प्यार में दूसरी किडनी भी गंवा दे शख्स
उस प्रेमी(Boyfriend) को लोग तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं, कोई उसकी महानता की तारीफ कर रहा है तो कोई उस लड़की को कोस रहा है. हालांकि अभी भी वह अपनी प्रेमिका के साथ दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखे हुए है, जिससे लोगों का कहना है कि डर इस बात का है कहीं वह दूसरी किडनी भी अपने प्यार के चक्कर(Breakup Story Hindi) में न गंवा दे, बाकी प्यार तो अमरता की निशानी है, जो चाहे तो ताजमहल(Tajmahal) बनवा दे या फिर हीर-रांझा सी प्रसिद्धि दिलवा दे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4