शादी की पहली रात(First Night) ही अगर दूल्हे या दुल्हन किसी एक की हालत ऐसी हो जाए कि जान बचाना भी मुश्किल हो जाए तो सोचिए वह समय उस कपल के लिए कैसा होगा. ब्राजील में कुछ ऐसा ही हुआ जब 18 साल की दुल्हन को सुहागरात(Suhagraat) के दौरान तेज दर्द होने लगा. उसके बाद उसके पति(Husband) ने कुछ ऐसा किया कि उसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
सेक्स के दौरान दुल्हन हुई बेहोश
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला ब्राजील(Brazil) का है. जहां एक 29 साल के युवक ने खुद से 11 साल छोटी 18 साल की लड़की से शादी की. शादी के बाद कपल(Couple) जब कमरे में पहुंचा तो सबकुछ ठीक था. लेकिन सेक्स(Sex) के दौरान ही दुल्हन की छाती में अचानक से दर्द हुआ और वह मूर्छित होकर गिर पड़ी. ऐसा देख दूल्हा हैरान रह गया, सुहागरात(Suhagraat) के दौरान दुल्हन की तबीयत खराब देख उसे कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं.
Image Courtesy: Google.com
दर्द से तड़प उठी दुल्हन
उसने आसपास के कैब वालों से कहा कि उसकी पत्नी की अचानक से तबीयत खराब हो गई, कोई उसे अस्पताल(Hospital) पहुंचा दे लेकिन कैब ड्राइवर तैयार नहीं हुए. उसके बाद उसने कैब बुक की लेकिन ड्राइवर ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि इसके लिए इमरजेंसी सर्विस को कॉल करो. उसके बाद उसने इमरजेंसी सर्विस बुक की, एक घंटे बाद जब मेडिकल टीम पहुंची तो पता चला कि महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उसे दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा है.
Image Courtesy: Google.com
सुहागरात के दौरान पड़ा दिल का दौरा
अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. उसके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. उसके पति का आरोप है कि इमरजेंसी सर्विस की टीम काफी देर से पहुंची.
ये भी पढ़ें: सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे ने फांसी लगाकर दे दी जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मेडिकल टीम ने कहा कि पहली एंबुलेंस कैंसल होने के बाद दूसरी एंबुलेंस 21 मिनट बाद पहुंची. जिस दिन कपल ने शादी(Couple Marriage) की उसी रात दूल्हन की दुखद मौत हो गई.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4