Ladakh: BRO (Border Road Organisation) को दुनिया की सबसे ऊंची सड़क के निर्माण को लेकर बड़ी सफलता मिली है, इस सफलता के आधार पर बीआरओ का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में नाम दर्ज हुआ है।
PIB की खबर के अनुसार महानिदेशक सीमा सड़क (Director General BorderRoads/DGBR) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी (Lt Gen Rajeev Chaudhry) ने 16 नवंबर, 2021 को लद्दाख में उमलिंगला दर्रे पर 19,024 फीट पर दुनिया की सबसे ऊंची वाहन चलाने योग्य सड़क के निर्माण और ब्लैक टॉपिंग के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
It's Official Now..
DGBR @BROindia received the Guinness World Records Certificate on November 16, 2021 for constructing and black topping the world’s highest motorable road at 19,024 feet at Umlingla Pass in Ladakh.
We Will Either Find a Way or Make One
Follow @BROindia pic.twitter.com/HtA0DPZ4F6
— 𝑩𝒐𝒓𝒅𝒆𝒓 𝑹𝒐𝒂𝒅𝒔 𝑶𝒓𝒈𝒂𝒏𝒊𝒔𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏 (@BROindia) November 16, 2021
उमलिंगला पास (Umlingla Pass):-
- 52 किलोमीटर लंबी चिसुमले (Chisumle) से डेमचोक (Demchok) टरमैक सड़क 19,024 फीट ऊंचे उमलिंगला पास से होकर गुजरती है और बोलीविया में एक सड़क के पिछले रिकॉर्ड से बेहतर है, जो ज्वालामुखी उटुरुंकु से 18,953 फीट पर जुड़ती है।
- उमलिंगला दर्रे (पास ) सड़क विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इसका निर्माण माउंट एवरेस्ट के उत्तर और दक्षिण बेस कैंप से अधिक ऊंचाई पर किया गया है जो 16,900 फीट और 17,598 फीट की ऊंचाई पर है।
- इस स्थान पर सर्दियों में तापमान -40 डिग्री तक गिर जाता है और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य से 50 प्रतिशत कम रहता है।
यहां पढ़ें: ‘INS Karmuk’ ने आयोजित त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास सिटमेक्स – 21 में लिया भाग
मुझे पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्र सेवा में बीआरओ ऐसे और कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा!@BROindia @rajnathsingh @SpokespersonMoD @rmo
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) November 16, 2021
ब्लैक टॉप्ड सड़क (black topped road)
- BRO ने पूर्वी लद्दाख के महत्वपूर्ण गांव डेमचोक को ब्लैक टॉप्ड सड़क की सुविधा प्रदान की है
- जो क्षेत्र की स्थानीय आबादी के लिए वरदान साबित होगी और
- इस सड़क मार्ग से लद्दाख में सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
- लगभग 15 किलोमीटर लंबी सड़क है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के बुनियादी ढांचे के विकास को आगे बढ़ाएगी।
देखें यह वीडियो: Air Show by Indian Air Force
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4