बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां (Mayawati Mother Passed Away) का आज हृदयगति रुकने से निधन हो गया. मायावती की मां के निधन पर प्रेस रिलीज जारी कर पार्टी ने शोक व्यक्त किया है. वहीं मायावती दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं.
प्रेस रिलीज में लिखा है कि अति दुख के साथ सूचित किया जाता है कि बीएसपी सुप्रीमो, पूर्व सांसद और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पूज्य माता रामरती का 92 साल की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदयगति रुकने से स्वर्गवास हो गया.
BSP PRESS NOTE-13-11-2021-BEHENJI MOTHER DEMISE pic.twitter.com/XjUMsw8olG
— Mayawati (@Mayawati) November 13, 2021
बसपा कार्यकर्ताओं ने जताया दुख
बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से भगवान से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतृप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
कल होगा अंतिम संस्कार
बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती (Mayawati) की मां बहुत ही नेक और परिवारिक महिला थीं, जिन्होंने काफी मेहनत और लगन से अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी. आखिरी समय तक वह परिवार के बीच रहीं. नई दिल्ली के 3 त्यागराज मार्ग पर पहुंचकर मायावती मां (Mayawati Mother Passed Away) के अंतिम दर्शन करेंगी, अंतिम संस्कार कल यानि 14 नवंबर को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पंजाब में सिर्फ दिखावे के लिए दलित को मुख्यमंत्री बनाया: मायावती
बीते साल हुआ था पिता का निधन
गौरतलब है कि बीते साल मायावती के पिता का निधन हो गया था. 19 नवंबर 2020 को 95 साल की उम्र में मायावती के पिता प्रभुदयाल का निधन हो गया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4