Buffalo Gajendra Cost: देश-दुनिया में जानवरों की काफी अलग-अलग नस्ल पाई जाती है। लेकिन कुछ नस्ल वाकई लोगों के बीच सुर्खियां बन जाती है। आज हम आपको बताएंगे भैंस की एक ऐसी ही नस्ल के बारे में जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भैंसा का काफी जिक्र सुनने को मिल रहा है। जिसको देखने और सेल्फी खिंचवाने लोग दूर-दूर से चले आ रहे हैं। गजेंद्र नाम (Buffalo Gajendra Cost) का यह भैंसा महाराष्ट्र के सांगली में एक व्यक्ति के पास है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
हर रोज पी जाता है 15 लीटर दूध:
इस भैंसा को देखकर लोग एक बार तो हैरान रह जाते है। क्योंकि इसकी कद-काठी एमी भैंसो से बेहद अलग है, यह दिखने में भी काफी शक्तिशाली लगता है। आम भैंसे के मुकाबले इस भैंसे की खुराक काफी ज्यादा है। यह भैंसा हर रोज 15 लीटर दूध पीता है। इसके अलावा उसे हरी घास और गन्ने दिन में चार बार खिलाए जाते हैं ताकि इसकी फुर्ती और ताकत बरकरार रहे। गजेंद्र नाम के इस भैंसे का वजन करीब डेढ़ टन यानी 150 किलो के आस-पास है। एक पशु मेले में इसकी कीमत 80 रूपये तक लगाई जा चुकी है।
इसके सीमेन (वीर्य) की काफी मांग:
बता दें अब आप सोच रहे होंगे कि इतने खर्चे के बावजूद लोग कैसे इसके 80 लाख रूपये देने तैयार हो जाते है। इस तरह की नस्ल के पशुओं को पुनरुत्पादन के लिए पाला जाता है। इनके स्पर्म के अच्छी किस्म की नस्ल पैदा की जाती। जिससे किसानों को काफी फायदा हो सके है। किसान इस नस्ल के भैंसे को खरीदना चाहते हैं। इनके सीमेन जो भैंसें तैयार होती हैं उनके दूध की क्वालिटी अच्छी होती है और ये लंबे समय तक दूध देती हैं।
लोग दूर-दूर से आते है सेल्फी खिंचवाने:
सोशल मीडिया पर गजेंद्र नाम के इस भैंसे की काफी चर्चा हो रही है। इसका मालिक विलास नाइक महाराष्ट्र, कर्नाटक बॉर्डर के पास स्थित गांव मंगसुली में रहता है। उसके पास रोजाना कोई ना कोई इसको देखने जरूर आ ही जाता है। बाकी आस-पास के लोग इसके साथ सेल्फी लेते भी दिखाई देते है। इस नस्ल की भैंस को खरीदने में लोगों की काफी उत्सुकता भी दिखाई देती है।
ये भी पढ़ें: बड़ी-बड़ी रैलियों के बीच देश में बढ़ रहा है कोरोना का खौफ, ओमीक्रॉन के मामले भी 150 के पार
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App