Buffalo Refuses to Milk: कई बार पुलिस थानों से भी अजीबोगरीब खबर निकलकर सामने आती है। ऐसी एक खबर मध्यप्रदेश में चंबल के भिंड जिले से सामने आ रही है। यहां एक पशुपालक अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंच गया। इससे भी रोचक बात ये है कि ये कोई भैंस चोरी की रिपोर्ट लिखवाने नहीं पहुंचा जबकि उसका कहना था कि उसकी भैंस दो दिन से दूध (Buffalo Refuses to Milk) नहीं दे रही है। पुलिस में इस शख्स ने जाकर दूध दुहाने के लिए अर्जी दी। भैंस के साथ इस शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस शख्स की शिकायत सुनकर पुलिस भी गई चौंक:
पुलिस थाने में अक्सर आपराधिक मामलों का निस्तारण होते हुए सुना है। लेकिन पुलिस भैंस का दूध निकलवाने में मदद करें ये पहली बार ही सुनने को मिला है। बता दें यह मामला शनिवार का बताया जा रहा है। नयागांव थाने में किसान बाबूराम जाटव अपनी भैंस के साथ पहुंचा। उसने पुलिस को आवेदन दिया। बोला- साहब! मेरी भैंस रोजाना पांच से साढ़े पांच लीटर दूध देती थी। पिछले दो दिन से भैंस दूध निकालने नहीं दे रही है। कृपया दूध निकलवाने में मदद करें। इसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई।
पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर से की चर्चा:
इस अजीबोगरीब मामले में पुलिस ने भी अपनी एक अलग पहचान समाज के सामने प्रस्तुत की। पुलिसकर्मी चाहते तो उसे वापस भेज सकते थे। लेकिन बाद में पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टरों से बात करके भैंस का दूध निकलवाने में मदद की। थाना प्रभारी ने बाबूराम को बताया कि पशुओं से संबंधित बीमारी या अन्य परेशानी को लेकर पशु अस्पताल के स्टाफ से संपर्क करें, पुलिस से नहीं। थाना प्रभारी के अनुसार यह इलाका चम्बल बीहड़ का है, यहां के लोग बहुत ही सीधे-सादे है।
इसे भी पढ़े: मिस्र में फैला बिच्छुओं का आतंक, बिच्छुओं के हमले से 500 से ज्यादा लोग घायल
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4