चीनी मोबाइल कंपनी(Chinese Mobile Company Xiaomi) से लोग बुलडोजर(Bulldozer) बनाने की मांग करने लगे हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि यूपी वाला बुलडोजर चीन तक कैसे पहुंच गया. बुलडोजर बाबा तो यूपी में हैं और बुलडोजर(Bulldozer In UP) से कार्रवाई भी यूपी में ही हो रही है तो फिर शाओमी जो एक मोबाइल कंपनी(Mobile Company Xiaomi) है, उससे लोग ऐसी मांग क्यों कर रहे हैं. दरअसल आप जो रेडमी का फोन इस्तेमाल करते हैं वह असल में कंपनी शाओमी ही है.
शाओमी के इंडिया प्रमुख ने किया ये ट्वीट
अब इस कंपनी के इंडिया में हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन(Manu Kumar Jain) ने एक ऐसा ट्वीट किया कि उसे लेकर लोग कई तरह की बातें करने लगे. दरअसल मनोज कुमार जैन ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर योगी आदित्यनाथ जी को बधाई, मैं उत्तर प्रदेश में पला-बढ़ा हूं, मेरा परिवार भी वहीं रहता है. अपने कठोर निर्णय और फैसले के लिए जाने जाने वाले योगी जी के कार्य करने के तरीके से मैं प्रभावित हूं, दूसरी पारी(Yogi Government 2.0) के लिए बधाई.
Congratulations @myogiadityanath ji for becoming #UttarPradesh CM for 2nd time. 🙏
I grew up in UP & my family still lives there. I have been impressed his no-nonsense approach. Known for his strong & decisive leadership.#YogiAdityanath ji, wishing you all the best for term 2! pic.twitter.com/ubR7EvFtq3
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 25, 2022
शाओमी बुलडोजर प्रो मैक्स लॉन्च करने की मांग
अब बधाई की सिलसिला सोशल मीडिया(Social Media) पर यूं चला कि कुछ लोगों ने बधाई हो बधाई हो कमेंट किया, लेकिन कुछ लोग इससे भी आगे निकल गए. एक यूजर ने लिखा कि मेरा अनुरोध है कि शाओमी बुलडोजर प्रो मैक्स के नाम से कंपनी एक बुलडोजर लॉन्च करे. अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि बधाई से बुलडोजर का क्या कनेक्शन है तो यूपी चुनाव के उस वक्त को याद कीजिए जब योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा(Bulldozer Baba) कहा जाने लगा.
ये भी पढ़ें: पति का बंटवारा क्या सुना है कभी आपने? चर्चा का विषय बना दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा
यूपी में बुलडोजर बाबा की चर्चा
विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर खूब निशाना साधा लेकिन योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि अपराधियों पर बुलडोजर चलता ही रहेगा, यूपी में इन दिनों बाबा का बुलडोजर और बुलडोजर बाबा काफी चर्चा में हैं. यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) से बुलडोजर का नाम लोग अपने आप जोड़ दे रहे हैं और खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ भी इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं जताते बल्कि उन्होंने खुद कहा था कि बुलडोजर घर बनाने से लेकर माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने तक का काम करता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4