Bulli Bai App: सोशल मीडिया(Social Media) पर आजकल हर कोई एक्टिव रहता है, इसलिए ये कहने की बात ही नहीं है कि अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो सुली डील्स(Sulli Deals) का नाम सुना होगा. अगर फिर भी नहीं सुना तो एक लाइन में इतना समझ लीजिए कि ये एक तरह का ऐप था, जिसके जरिए मुस्लिम महिलाओं(Muslim Woman) को निशाना बनाया गया और अब बुल्ली बाई(Bulli Bai) नाम से एक नए ऐप को लेकर बवाल मचा हुआ है.
बुली बाई ऐप पर बवाल
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा कोई ऐप है, जिससे किसी जाति, मजहब या लिंग विशेष को निशाना बनाया जा रहा है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, उसे बैन क्यों नहीं कर रही. तो सुल्ली डील्स(Sulli Deals App) वाले ऐप को लेकर तो सरकार ने कदम उठाए लेकिन अब वैसे ही एक और ऐप को लेकर जानकारी अब सामने आई है. दोनों ऐप की कॉमन बात ये है कि गिटहब(GitHub) नाम के होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर इन दोनों ऐप को बनाया गया है.
Image Courtesy: Google.com
मुस्लिम महिलाओं पर भद्दे कमेंट
इन ऐप के जरिए फेक अकाउंट(Fake Account) से यूजर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर अपलोड करते हैं और फिर उनकी बोली लगाई जाती है. सुनने में कितना शर्मनाक लग रहा होगा, लेकिन ऐसा हो रहा है. यहां तक कि तस्वीर अपलोड किए जाने के बाद उस पर भद्दे कमेंट करना और उसके कैप्शन में बुली बाई ऑफ द डे(Bulli Bai Of The Day) लिखते हैं. इससे पहले सुल्ली डील्स ऐप(Sulli Deals) को लेकर भी ऐसा ही जानकारी सामने आई थी.
GitHub confirmed blocking the user this morning itself.
CERT and Police authorities are coordinating further action. https://t.co/6yLIZTO5Ce— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 1, 2022
ये भी पढ़ें: Monkey vs Dog: जानें बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवार’ की वायरल ख़बर क्या है सच्चाई
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
जब सोशल मीडिया पर इस घिनौनी करतूत(Bulli Bai App) का पता चला तो सरकार की आंखें खुली और फिर आईटी मंत्री(IT Minister) अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गिटहब ने इसे ब्लॉक कर दिया है. इस मामले को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है. एक महिला पत्रकार ने अपनी तस्वीर इस ऐप पर देखने के बाद ट्वीट किया और अब उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4