बुल्ली बाई ऐप(Bulli Bai App) जिसपर मुस्लिम महिलाओं(Muslim Woman) की तस्वीरें अपलोड कर ये लिखा जाता था कि बुल्ली ऑफ द डे(Bulli Of The Day). इसके अलावा उन महिलाओं की तस्वीरों पर गंदे कमेंट और सोशल मीडिया(Social Media) से फैलती नफरत की भावना ने इस ऐप को लेकर ऐसा बवाल मचाया कि आनन-फानन में पुलिस ने उत्तराखंड से एक लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी के बाद कहानी कुछ और ही निकली. फिल्मों की तरह एक नीरज बिश्नोई(Niraj Bishnoi) नाम का लड़का सामने आया और उसने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कहा कि जिन्हें पुलिस ने पकड़ा वह निर्दोष हैं.
बीटेक सेकंड ईयर का स्टूडेंट है नीरज बिश्नोई
हालांकि उसके सिर्फ कह देने मात्र से उन्हें छोड़ा नहीं गया बल्कि नीरज बिश्नोई को भी पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया. मध्य प्रदेश के भोपाल में रहकर बीटेक की पढ़ाई करने वाला नीरज बिश्नोई के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उससे पता चला कि वह शर्मिला और शांत स्वभाव का है, लेकिन उसकी करतूत ऐसी है कि सुनकर लोगों को शर्म आ जाए. किसी समुदाय विशेष की महिलाओं को टारगेट करना या फिर महिलाओं को ही टारगेट करना सुनने में कितना गंदा लगता है.
Image Courtesy: Google.com
पूछताछ में किए हैरान कर देने वाले खुलासे
बीटेक सेकंड ईयर(BTech Second Year) के इस स्टूडेंट के पकड़े जाने के बाद कॉलेज ने उसे निष्कासित कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी ये भी सामने आई है कि उसका कहना है कि वह कुछ पत्रकारों की राजनीतिक विचारधारा और रिपोर्ट से चिढ़ा हुआ था, इसलिए उसने सबक सीखाने के लिए ऐसा किया. बता दें कि इस ऐप पर एक महिला पत्रकार का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की और मामले की जांच शुरू हुई.
लोगों को बदनाम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल
तकनीक की दुनिया को लोगों को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल करने वाला 21 साल का नीरज बिश्नोई(Niraj Bishnoi) अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. जिसने पूछताछ में ये बताया है कि नवंबर 2021 में उसने गिटहब पर ये ऐप बनाया और दिसंबर में इसे लॉन्च करने से इसमें कुछ बदलाव भी किए. बीते साल सामने आए सुल्ली डील्स ऐप(Sulli Deals App) की मदद से ही उसने इसे बनाया. बता दें कि सुल्ली डील्स ऐप को लेकर भी खूब विवाद हुआ था, उसमें भी मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया था. अब दिल्ली पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें और भद्दे कमेंट वाले Bulli Bai पर बवाल नया नहीं हैं, Sulli Deals भी रहा है विवादों में
अब तक क्या-क्या हुआ
मुंबई पुलिस(Mumbai Police) और दिल्ली पुलिस(Delhi Police) दोनों इस मामले की जांच में जुटी है. उससे पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी थी कि 31 दिसंबर को ऐप डेवलप(App Develop) हुआ और 2 जनवरी को इसे लेकर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में बेंगलुरू से विशाल झा(Vishal Jha), उत्तराखंड से श्वेता सिंह(Shweta Singh) और मयंक रावत(Mayank Rawat) को गिरफ्तार किया था. जानकारी ये भी मिली कि श्वेता सिंह अपने नेपाल(Nepal) के किसी दोस्त के इशारे पर ये काम कर रही थी. अब पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4