Harass Dowry Victim Rajasthan: पिछले कुछ सालों से राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहे है। इससे भी शर्मनाक बात है कि राजस्थान में कई मामले ऐसे सामने आए है जब खाकी ही शर्मसार हो गई। ताजा मामला राजस्थान के बूंदी से सामने आया है। जिसको जानने के बाद आपका पुलिस से ही विश्वास उठ सकता है। बूंदी महिला थाने (Harass Dowry Victim Rajasthan) में मदद मांगने गई एक महिला के साथ थानाधिकारी की अश्लीलता का मामला सामने आया है। पीड़िता के साथ थानाधिकारी ने गंदी हरकत करते हुए अपने कमरे पर आने के लिए दवाब भी बनाया।
व्हाट्सएप्प डीपी देखकर शुरू की अश्लील बातें:
बता यह महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी। लेकिन महिला को देखकर SHO शौकत खान की नियत में बिगड़ गई। और उसने महिला से व्हाट्सएप्प के जरिए बात करते हुए सारी सीमा लांघ दी। महिला ने अब थाने में दिए परिवाद में बताया है कि एसएचओ ने व्हाट्सएप्प डीपी देखकर उसके साथ अश्लील बातें करना शुरू कर दिया और उस पर कई टिप्पणी भी की। वहीं महिला ने आरोप लगाया कि शौकत खान उसे अपने कमरे पर आने के लिए दबाव भी बनाया।
थाने बुलाकर गलत तरीके से छुआ:
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि SHO शौकत खान ने इसके अलावा केस के सिलसिले में महिला को थाने बुलाया। जब महिला थाने पहुंची तो SHO शौकत ने पीड़ित महिला को गलत तरीके से छुआ और उसके पैरों को लगातार टच किया। इसके बाद महिला ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में एसएचओ के खिलाफ परिवाद दायर किया है।
उदयपुर के पानरवा थाने में @PoliceRajasthan खाकी शर्मशार होने के बाद फिर से राजस्थान के बूंदी जिले में खाकी शर्मसार हुई है। बूंदी महिला थाना के SHO द्वारा दहेज केस में परिवादी महिला के साथ जिस प्रकार अश्लील हरकतें की गई उससे राजस्थान फिर शर्मशार हुआ है
1/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 29, 2021
रक्षक जब भक्षक बन रहे है तो फरियादी कहां जायेंगे: बेनीवाल
उदयपुर के पानरवा थाने में खाकी शर्मशार होने के बाद फिर से राजस्थान के बूंदी जिले में खाकी शर्मसार हुई है। बूंदी महिला थाना के SHO द्वारा दहेज केस में परिवादी महिला के साथ जिस प्रकार अश्लील हरकतें की गई उससे राजस्थान फिर शर्मशार हुआ है। और ऐसा प्रकरण सामने आने के बाद भी दोषी SHO के खिलाफ FIR तक दर्ज नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान है! रक्षक जब भक्षक बन रहे है तो फरियादी कहां जायेंगे? आखिर सीएम गहलोत जी कब जगेंगे?
इसे भी पढ़े: बचपन का प्यार गाने वाले सहदेव का हुआ एक्सीडेंट, कराया गया अस्पताल में भर्ती
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4