गुजरात में आगामी चुनाव से पहले बीजेपी सक्रिय मूड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (C. R. Patil) ने शक्ति प्रदर्शन दिखाया. गुजरात के नवसारी जिले में बीजेपी की ओर से ‘दीपावली स्नेह मिलन समारोह’ का आयोजित कराया गया. नवसारी जिले के चिखली में ये कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नवसारी सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्व में किया गया. चिखली में सीआर पाटिल के स्वागत में रैली निकाली गई. सीआर पाटिल ने दो किलोमीटर की बाइक रैली से लोगों को बधाई दी. इसके बाद सीआर पाटिल ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री जीतूभाई चौधरी और कैबिनेट मंत्री नरेश पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सीआर पाटिल (C. R. Patil) ने कार्यक्रम की शुरुआत लोगों को नए साल की बधाई देते हुए की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआर पाटिल ने बीजेपी सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का भी जिक्र किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीआर पाटिल ने बीजेपी द्वारा शुरु की गई योजनाओं के बारे में बताया. आइये विस्तार से जानते हैं क्या हैं बीजेपी द्वारा शुरु की गई वो योजनाएं.
इसे भी पढ़े: गुजरात में आज से निरामया अभियान की हुई शुरुआत, नागरिकों को मिलेगा ये फायदा
सीआर पाटिल ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाकर लोगों को सुविधा का उत्कृष्ट लाभ दिया जा रहा है. सीआर पाटिल ने कहा कि सरकार भिखारियों को लेकर बेहद चिंतित है. इसलिए गुजरात में आधुनिक सुविधाओं के साथ शेल्टर होम की शुरुआत की गई है. सरकार ने भिखारियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की है. साथ ही सीआर पाटिल ने किसानों को लेकर भी सरकार का रुख जनता के सामने रखा. सीआर पाटिल ने कहा कि किसानों को भूमि अधिग्रहण से बीजेपी सरकार में छुटकारा मिला है.
सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं को बताने के बाद सीआर पाटिल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. सीआर पाटिल ने गुजरात में कांग्रेस को लेकर कहा कि कहीं सुना है कि कांग्रेस का दीपावली स्नेहमिलन भी हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कार्यकर्ताओं की फौज है वहीं कांग्रेस पूरी तरह से खाली है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4