कैब(Cab) के जमाने में स्टैंड जाकर ऑटो या कार बुक करना अब पुराने जमाने की बात हो गई है, घर बैठे आप कैब बुक करते हैं और जहां जाना होता है पहुंच जाते हैं. लेकिन कैब के अंदर एसी चलाने की बात जब आती है तो ड्राइवर(Cab Driver) मुंह-नाक सिकोड़ने लगते हैं, छोटे शहरों में आपने ऐसा खूब देखा होगा. हालांकि बड़े शहरों में भी आजकल कैब ड्राइवर्स(Cab Drivers) ने एक नया तिकड़म शुरू कर दिया है.
गर्मी में भी एसी नहीं चला रहे कैब ड्राइवर
शुरुआत में तो कोविड(Covid19) के नाम पर लंबे समय तक कैब ड्राइवर ने एसी(Cab Driver Refuses To Turn On AC) नहीं चलाई, हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि एसी चलाने से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, ऐसे में एसी बंद थी. अब जब कोरोना के सामान्य होते मामले के बीच सबकुछ नॉर्मल होने लगा है तो कैब सर्विस भी नॉर्मल हो रही है. गर्मी का मौसम आते ही लोग पहले की तरह ही कैब ड्राइवर से एसी चलाने की मांग कर रहे हैं.
Shocking !! Driver refused to turn on AC unless we paid extra for air conditioning. Is this something new ? Had to cancel trip after getting into the cab. @Uber @Uber_Support pic.twitter.com/l1EFgnWkf9
— Aditi Singh (@aditi2118) March 25, 2022
एसी चलाने के लिए ड्राइवर ने मांगे एक्स्ट्रा पैसे
लेकिन कस्टमर की एसी चलाने की बात पर कई ड्राइवर्स एक्स्ट्रा(Extra Charges For AC) पैसे मांग रहे हैं. एक महिला ने अपना ऐसा ही अनुभव शेयर किया है. अदिति सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि कैब बुक करने के बाद जब वह कैब में सवार हुईं तो उन्होंने एसी चलाने को कहा. जिस पर उबर ड्राइवर(Uber Driver) ने कहा कि आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. बकायदा गाड़ी में इसका बोर्ड भी लगा था. आखिरकार गाड़ी में बैठने के बाद भी ट्रिप कैंसिल करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसों पर ऐसे लगेगी लगाम!, पायलट की तरह अब ट्रक ड्राइवर्स के भी Driving Hours होंगे निर्धारित
उबर ने दिया मदद का आश्वासन
अदिति सिंह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल(Viral New) हो रहा है, जिस पर उबर ने भी जवाब दिया है. कैब कंपनी ने लिखा है कि आपको परेशानी के लिए हमें खेद है, ट्रैवल डेट के साथ हमें रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर और ई-मेल मैसेज के जरिए शेयर करें, हम आपकी मदद करेंगे. हालांकि अदिति की इस शिकायत के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की शिकायतें की. एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की वजह से ड्राइवर ने एसी चलाने से मना कर दिया, जबकि ये कंपनियां जब इंडिया में आईं थी तो सुविधा अच्छी थी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4