CDS General Bipin Rawat: CDS जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को आज मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया जाएगा। खबरों के मुताबिक जनरल रावत और उनकी पत्नि का शव उनके आवास पर दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां सुबह 11 बजे से 2 बजे तक अंतिम दर्शन और सलामी दे पाएंगे।
आपको बता दें, जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका समेत अन्य 12 लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के वेलिंग्टन हॉस्पिटल से मद्रास रजीमेंटल सेंटर लाया गया।
#WATCH | Tamil Nadu: Bodies of those who died in the military chopper crash brought to Madras Regimental Centre from Military Hospital, Wellington in Nilgiris district pic.twitter.com/IaqlYwE3EX
— ANI (@ANI) December 9, 2021
कल दो बजे के (CDS General Bipin Rawat)बाद जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आखिरी सफर को कामराज मार्ग से शुरू कर दिल्ली कैंटोनमेंट के ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट तक ले जाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।
यहां पढ़ें: जानिए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का कैसा रहा सैन्य सफर, कई अवॉर्ड से हो चुके थे सम्मानित
तमिलनाडु: दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के वेलिंग्टन अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया। pic.twitter.com/ZA3iphNhBo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2021
बिपिन रावत के जन्म स्थान उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है। बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं- कीर्तिका और तारिणी है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है मुंबई में रहती है, छोटी बेटी तारिणी दिल्ली में रहती है हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है।
Tamil Nadu CM MK Stalin pays floral tribute to CDS Bipin Rawat and others who died in the Coonoor chopper crash, at Madras Regimental Centre in Nilgiris district pic.twitter.com/1b9vB0yOct
— ANI (@ANI) December 9, 2021
CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की हादसे में मौत
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है। इस हादसे में CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की हादसे में मौत हो गई। इंडियन एयरफोर्स ने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन की पुष्टि कर कर दी है। वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा, “गहरे अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है, अभी पता चला है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और विमान में सवार अन्य 11 लोगों की इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मौत हो गई।
देखें यह वीडियो: Bipin Rawat Death
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4