Centre vs Twitter: पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गुरुवार को देश के नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यभार संभाल लिया। उनसे पहले रविशंकर प्रसाद को यह जिम्मेदारी मिली हुई थी। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से कुछ ही समय पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
पिछले कुछ दिनों से सरकार और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Centre vs Twitter) के बीच नए आईटी नियमों को लेकर गतिरोध जारी था। अब नए आईटी मिनिस्टर ने पहले ही दिन सोशल मीडिया कंपनियों को उनके मनमाने रवैये पर चेता दिया है। वैष्णव ने स्पष्ट कहा है कि देश का कानून ही सबसे ऊपर होगा. कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन वैष्णव ने कहा कि ‘देश का कानून सर्वोच्च है, ट्विटर को नियम का पालन करना चाहिए।
दूरसंचार, आईटी और रेलवे, तीनों में काफी तालमेल: वैष्णव
वैष्णव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का महान अवसर दिया। दूरसंचार, आईटी और रेलवे, तीनों में काफी तालमेल है और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि उनके विजन को पूरा किया जाए।
यहाँ पढ़ें: जानिए नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बारे में जिनका राजस्थान से गहरा नाता…
अश्विनी वैष्णव ने रविशंकर प्रसाद की जगह ली है। निवर्तमान आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर ट्विटर पर निशाना साधा था। नौकरशाह से नेता बने अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्रालय का कार्यभार संभाला। उनकी टिप्पणी ट्विटर द्वारा कोर्ट को यह बताए जाने के बाद आई है कि 8 हफ्ते में शिकायत निवारण अधिकारी तैनात कर दिया जाएगा।
अश्विनी ओडिशा में भारतीय प्रशासनिक सेवा भी दे चुके हैं:
आपको बता दें संसद सदस्य के रूप में वैष्णव का यह पहला कार्यकाल है और वह कैबिनेट मंत्री के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, संचार मंत्रालय और रेल मंत्रालय के प्रभारी होंगे। अश्विनी वैष्णव मूलरूप से नाडोल के पास जीवंद कला हाल जोधपुर निवासी एडवोकेट दाऊलाल वैष्णव के पुत्र है।
अश्विनी ओडिशा में भारतीय प्रशासनिक सेवा भी दे चुके हैं। वैष्णव की स्कूली शिक्षा जोधपुर से हुई। उसके बाद एमबीएम से इंजीनियरिंग में टॉप किया। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से एमटेक (M. Tech) करते हुए ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 26वीं रैंक हासिल की। अश्विनी वैष्णव बचपन से ही काफी होशियार थे। इनके बारे में कहा जाता है कि जिस काम को करने की ठान लेते है उसे पूरा करके ही छोड़ते है। इनके बारे में कई किस्से भी प्रचलित है।
यहाँ पढ़ें: Modi Cabinet New Portfolio: मंत्रियों को मिला विभाग, जानें किसको मिला कौन सा मंत्रालय
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt