आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए और उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कसम खाते हुए कहा कि जबतक वो सत्ता में वापसी नहीं कर लेते तब तक विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे. दरअसल चंद्रबाबू नायडू अपनी पत्नी के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस द्वारा किए गए अपशब्दों के इस्तेमाल से आहत थे.
पत्नी के खिलाफ अपशब्दों से आहत हुए नायडू
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रबाबू नायडू उनकी पत्नी के खिलाफ किए गए अपशब्दों का जिक्र कर रहे थे कि इसी दौरान उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में अपने चार दशक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने इतना अपमानजनक व्यवहार कभी नहीं झेला.
TDP and opposition leader #ChandrababuNaidu @ncbn breaks down in a press meet because YSRCP MLAs made unsavoury remarks on his wife… pic.twitter.com/fLnTgNmpVg
— Garima Tiwari (@Garima18897) November 19, 2021
विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा था और इसी बीच वाईएसआर कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण पर बहस के दौरान नायडू और उनकी पत्नी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की. जिस पर चंद्रबाबू नायडू ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले ढाई साल से मैं अपमान सह रहा हूं लेकिन शांत रहा. आज उन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- काले कानून की वापसी अंहकार की हार
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं हमेशा सम्मान के लिए और सम्मान के साथ रहा. लेकिन मैं अब इसे और नहीं सह सकता. आपको बता दें कि नायडू की पत्नी टीडीपी के संस्थापक और उसे दो बार जीत दिलाने वाले एनटी रामाराव की पत्नी हैं. इससे पहले साल 1989 में भी तमिलनाडु विधानसभा में इस तरह का माहौल देखने को मिला था.
दरअसल उस दौरान एआईएडीएमके नेता जयललिता ने अपने अपमान के बाद अगले विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही सदन में लौटने की कसम खाई थी. इस कदम के बाद जयललिता अपने समर्थकों का समर्थन पाने और अगले चुनाव जीतने में सक्षम रही थी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4