एक से ज्यादा लड़की या फिर एक से ज्यादा लड़के(Cheater Boy) से इश्क लड़ाने का मतलब अपने पार्टनर को ही सिर्फ धोखा देना नहीं बल्कि ये खुद को भी धोखा देना है. हालांकि आजकल प्यार में धोखे की बात आम हो गई है, लोग एक दूसरे को धोखा देने में इस विश्वास के साथ लगे हैं कि सामने वाले को इस बात का कतई अंदाजा नहीं होने वाला, लेकिन जब पता चलता है तो पूरी पोल पट्टी खुल जाती है.
एक नहीं बल्कि पांच लड़कियों से थे संबंध
ब्रिटेन(Britain) में रहने वाले एक लड़के के साथ भी ऐसा ही हुआ. डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में मिशेला(Michaela) नाम की लड़की के हवाले से लिखा है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड का चार और लड़कियों से अफेयर चल रहा था लेकिन उसे इस बात की सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी. उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड पर शक होने लगा था लेकिन वह अपनी पोल खोलने को तैयार नहीं था. आखिरकार मिशेला ने सच जानने की कोशिश की.
Image Courtesy: Canva.com
धोखेबाज इंसान के साथ किया ऐसा
मिशेला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड(Boyfriend) के फोन से शक के आधार पर एक लड़की को मैसेज किया, बात हुई तो पता चला कि वह लड़की भी उसके ब्वॉयफ्रेंड की करीबी है. आखिर में मिशेला उससे मिली और फिर तीन अन्य लड़कियों को दोनों ने मिलकर ढूंढ निकाला, जिसे उसका ब्वॉयफ्रेंड मूर्ख बना रहा था. पांचों ने मिलकर उस धोखेबाज लड़के को सबक सीखाने का प्लान बनाया.
ऐसे सिखाया सबक
एक तय जगह पर पहुंचकर पांचों लड़कियां बारी-बारी से उस लड़के से मिलीं लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आज उसके साथ जो होने वाला है, वह अब तक कभी नहीं हुआ. आखिर में पांचों लड़कियां उसके सामने एक साथ पहुंच गईं, जिसे देखकर वह हक्का-बक्का रह गया, उसके शरीर में काटो तो खून नहीं वाली हालत हो गई. वह कुछ सफाई देने की कोशिश करता उससे पहले ही उसकी गर्लफ्रेंड(Girlfriend) ने उसे छोड़ने का फैसला सुना दिया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: सड़क किनारे शांत खड़े सांड ने निकाली ताऊ की हेकड़ी, देखें, डंडा मारते ही क्या कर दिया हाल
धोखा दिया पर दोस्त मिल गई
उसकी गर्लफ्रेंड को फॉलो करते हुए और चार लड़कियों ने भी ऐसे धोखेबाज इंसान से खुद को दूर रखना ही बेहतर समझा. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चीटिंग करने वाले इस इंसान की जिंदगी से निकलकर पांचों लड़कियां किसी सच्चे इंसान की तलाश में होंगी लेकिन मिशेला कहती हैं कि उसने मुझे धोखा दिया लेकिन मुझे चार अच्छी दोस्त मिल गईं. इनमें से कुछ लड़कियां मिशेला की करीबी भी थीं, ऐसे में पुरानी दोस्ती वापस लौट आई.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4